New Kia Cars in 2024: आप में से बहुत सारे लोग ये जानते ही होंगे की Kia एक कोरियन Company है जिसने भारत में अपने मार्किट को बहुत तेजी से फैलाया. आप को जान कर बहुत हैरानी होगी की Kia कंपनी का सेल इतना है की वो भारत में चौथे नंबर पर है जिसका सबसे बड़ा कारण Kia Car के अच्छे मॉडल और नए फीचर है। अपने कार की सेल को देखते हुए इस कंपनी ने यह तय किया है कि 2024 के अंत तक भारत देश में Top 3 New Kia Cars model लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
New kia Cars and SUV launch in 2024
साल 2024 के अंत से पहले ही भारत के लिए एक नए Sub-4-Metre Model का परिचय भी कराएगा। Kia ऑटोमोबाइल निर्माता ने ये भी कहा है की वो Sonet Compact SUV कीमत का खुलासा भी करेगा,जिसका उसके चाहने वाले बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है यदि आप भी इसका कीमत जानना चाहते है तो इस website से जुड़े रहिये। KIA Automobile अपने नई कार इलेक्ट्रिक वाहन EV9 EV को भी पेश करेगा और देश में New-Gen Carnival MPV को लॉन्च करेगा। इन सारे कार का जानकारी हम नीचे के आर्टिकल में देंगे. यदि आप KIA के कार के बारे में जानना चाहते है तो के Last तक बने रहिये।
Top 3 New Kia Cars and SUVs to launch in 2024
यहाँ पर हम ३ नई कार के बारे में जानेगे जो की साल २०२४ में launch होने वाली है जिसमे से 2आईसीई और एक ईवी मॉडलहै आइये देखते है.
- Kia Sonet facelift
- Kia Carnival
- Kia EV9
Kia Sonet facelift
Kia Sonet एफ़acelift एक नई कार का मॉडल है जिसको Kia Company साल 2024 में लांच करने वाली है जिसका Announcement हो चूका है आइये कुत्छ जानकारी लेते है की क्या नया है.
सबसे पहले हम जानेगे की इसका प्राइज क्या है तोप्राइज होगा
Prize: -Rs 8 lakh–15 lakh
Launch date : January 2024
Engine power : 1.2 petrol, 1.0 turbo-petrol, 1.5 diesel
Read this Also:-oppoने लॉन्च किया जबरजस्त बैटरी बैकअप वाला फोन A59 5G
आप को बात दू की इसका बुकिंग बहुत जल्दी स्टार्ट होने वाली है इस कार का ख़ासित ये है की ये अभी 3 Engine option के साथ लॉच हो रही है जो की Along with manual, iMT and automatic transmission है. ये New feature सभी को ध्यान में रख कर किआ गया. Kia Sonet कार की 2023 में बहुत बिक्री रही जिसको देखते हुए ये Kia Sonet facelift को 3 ऑप्शन में उतरा जायेगा। Sonet जो की अपने नये फीचर के साथ Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Nissan Magnite को टक्कर देगी। Kia Sonet facelift में कुत्छ नए फीचर को जोड़ा जायेगा और उसके Interior and exterior desigen में भी बदलाव किआ गया है.
Kia Carnival
किया AK 4 मुख्य रूप से 4TH Generation का कार्निवल MPV -है जिमसे कुत्छ अपडेट के साथ मार्किट में उतरा जायेगा। इस मॉडल को साल के मिड में लांच करने का तैयारी है
इस कार में नया हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 2.2-लीटर डीज़ल इंजन भी पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने अपडेट किआ है की इस कार को सात और नौ-सीट लेआउट के साथ पेश किया जाएगा, जिसे हाई-लिमोसिन भी कहते हैं।
Price: Rs 40 lakh–50 lakh
Launch in : Second half of 2024
Engine power : 2.2 diesel, 3.5-litre V6, 1.6-litre full-hybrid
Kia EV9
Kia अगले साल अपनी सबसे बेहतरीन कार लांच करने वाला है. जिसे अभी तक भारत में कोई कंपनी launch नहीं किआ है जिसका Kia EV9 नाम होगा। ये कार अपनी बेहतरीन power के साथ 400 से 500 km का बैकअप देगा जो की अभी तक का सबसे best ev car परफॉरमेंस होगा ये मॉडल Kia का सबसे महगी मॉडल में से एक होगा जिसको भारत मे लांच किआ जायेगा इसकी दो मॉडल हों ने के आसांका है जी की 2WD और 4WD है ये सभी ऑप्शन Three-Row EV वाले मॉडल्स के साथ है.
Price: Rs 90 Lakh to 1 crore
Launch date: April–May 2024
Battery: 77.4kWh, 99.8kWh