Ekadashi Kab Hai मई 2023 मे एकादशी कब है । | Ekadashi Vrat 2023 List एकादशी व्रत सूची

Click to rate this post!
[Total: 2 Average: 5]

Ekadashi Vrat 2023: नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको पता है हमारे हिंदू धर्म में बहुत से व्रत तथा त्योहार आते है, उनमेसे एकादशी का व्रत भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत मे से एक है ये व्रत भगवान विष्णु जी को समर्पित होता है,और हमारे पौराणिक धार्मिक ग्रंथों तथा मान्यताओ के अनुसार एकादशी का व्रत करने से हमारे ऊपर भगवान विष्णु जी की विशेष कृपा मिलती है।वर्ष के प्रत्येक महीने मे 2 एकादशी व्रत आते है, एक व्रत कृष्णा पक्ष मे तथा दूसरा शुक्ल पक्ष मे आता है । अगर किसी वर्ष मे ज्यादा मलमास आ जाता है तो उस वर्ष मे 2 एकादशी व्रत बढ़ जाते है अर्थात 24 की जगह 26 हो जाते है ।

Ekadashi Kab Hai
Ekadashi Kab Hai

इस लेख के माध्यम से हम 2023 मे Ekadashi Kab Hai तथा किस महीने मे किस तारीख को है, तथा एकादशी स्टार्ट होने का समय तथा समापन समय इस लेख के माध्यम से जानेगे। वैसे 2023 मे पड़ने वाली एकादशी की कुल संख्या 26 है।

एकादशी क्या है?

आपको बता दे की हिन्दू धर्म मे एकादशी एक पवित्र दिन (भगवान विष्णु के दिन) माना जाता है, और हिन्दू धर्म में इस दिन का बहुत ही बड़ा महत्व होता है। इस दिन काफी लोग भगवान विष्णु के नाम का व्रत रखते है। तथा यह हिन्दू calendar के अनुसार एकादशी व्रत शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष मे आता है, प्रत्येक चरणों के ग्यारहवे दिन को एकादशी का व्रत रखा जाता है, जो की महीने मे दो बार आते है।

हिन्दू धर्म के कैलेण्डर के हिसाब से पूरे साल मे कुल 24 एकादशी व्रत होते है और किसी किसी साल इनकी संख्या बढ़ जाती है। भागवत् पुराण में भी एकादशी हमे एकादशी के व्रत के बारे मे देखने को मिलता है। पुराणों के अनुसार इस दिन व्रत करने से हमे बहुत से लाभ प्राप्त होते है तथा हमारे ऊपर भगवान श्री विष्णु की कृपा बनी रहती है।

एकादशी व्रत के दिन भारत मे बहुत से पुरुष तथा महिलाये उपवास रखते है, ये व्रत कई प्रकार के होते है जैसे की देव उठानी, निर्जला व्रत जिसमे की बिना कुछ पिए निर्धारित समय तक उपवास करना होता है। एकादशी व्रत मे हमे व्रत सुरू होने से एक दिन पहले तथा उसके बाद चावल नहीं खाना होता है। इसी प्रकार से एकादशी व्रत के बहुत से नियम है।

एकादशी व्रत के महत्व | Importance of Ekadashi Vrat

पुराणों के अनुसार एकादशी के दिन व्रत (उपवास) रखना काफी अच्छा माना जाता है। हिंदू धर्म के हिसाब से एकादशी व्रत महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है। एकादशी का अर्थ होता है ग्यारह, यह शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है। हिंदू धर्म के कैलेंडर के अनुसार हर महीने के हर एक पक्ष मे एक एकादशी पड़ती है अर्थात हर महीने दो एकादशी आती एक शुक्ल पक्ष तथा एक कृष्ण पक्ष मे, दोनों का महत्व अलग-अलग है तथा दोनों ही महत्वपूर्ण है।

एकादशी का दिन इस संसार के पालनकर्ता भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है तथा एकादशी का व्रत हिंदू धर्म के व्रतों में एक सबसे महत्वपूर्ण व्रत है। इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु सदैव प्रसन्न रहते है, स्वं भगवान श्रीकृष्ण ने इस व्रत के नियम तथा इसके बारे मे सम्पूर्ण गाथा युधिष्ठिर को बताई थी, इस दिनके व्रत से भगवान विष्णु की महिमा हम सब पे बनी रहती है, तथा हमारे सभी काम सही हो जाते है।

एकादशी का व्रत रखने से परिवार मे खुशी का माहौल बना रहता है, तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है, एस दिन व्रत करने वाले प्राणी व्रत पूरा हो जाने पर एकादशी की व्रत कथा पढ़ कर पारण करते है अर्थात व्रत कोहलते है । Ekadashi का व्रत करने से हमारे सभी कार्य सफल हो जाते है और धन का आवागमन होता है भय दूर चला जाता है अर्थात किसी चीज जा डर नहीं सताता, और सतरुवो से भी छुटकारा प्राप्त होता है तथा हमारे पूर्वजों का भी कल्याण होता है और ऊनसे हमे आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Is Mahine ki Ekadashi kab Hai एकादशी व्रत सूची

Ekadashi Vrat
Ekadashi Vrat
Dateपक्षEkadashi
02 जनवरी 2023शुक्ल पक्षपौष पुत्रदा एकादशी
18 जनवरी 2023कृष्ण पक्षषट्तिला एकादशी
1 फरवरी 2023शुक्ल पक्षजया एकादशी
16 फरवरी 2023कृष्ण पक्षविजया एकादशी
3 मार्च 2023शुक्ल पक्षआमलकी एकादशी
18 मार्च 2023कृष्ण पक्षपापमोचिनी एकादशी
1 अप्रैल 2023शुक्ल पक्षकामदा एकादशी
16 अप्रैल 2023कृष्ण पक्षवरुथिनी एकादशी
1 मई 2023शुक्ल पक्षमोहिनी एकादशी
15 मई 2023कृष्ण पक्षअपरा एकादसशी
31 मई 2023शुक्ल पक्षनिर्जला एकादशी
14 जून 2023कृष्ण पक्षयोगिनी एकादशी
29 जून 2023शुक्ल पक्षदेवशयनी एकादशी
13 जुलाई 2023कृष्ण पक्षकामिका एकादशी
29 जुलाई 2023शुक्ल पक्षपद्मिनी एकादशी
12 अगस्त 2023कृष्ण पक्षपरम एकादशी
27 अगस्त 2023शुक्ल पक्षश्रवण पुत्रदा एकादशी
10 सितंबर 2023कृष्ण पक्षअजा एकादशी
25 सितंबर 2023शुक्ल पक्षपरस्व एकादशी
10 अक्टूबर 2023कृष्ण पक्षइंदिरा एकादशी
25 अक्टूबर 2023शुक्ल पक्षपापांकुशा एकादशी
9 नवंबर 2023कृष्ण पक्षरमा एकादशी
23 नवंबर 2023शुक्ल पक्षदेवउत्थान एकादशी
8 दिसंबर 2023कृष्ण पक्षउत्पन्ना एकादशी
22 दिसंबर 2023शुक्ल पक्षमोक्षदा एकादशी

Ekadashi Vrat 2023 एकादशी व्रत दिन तथा समय

नीचे दी गई तलिकाओ मे साल 2023 की सभी एकादशी की व्रत सूची दिन, तथा शुरू और समापन के साथ दिया गया है जिसकी मदद से आप सही समय का पता कर सके और एकादशी का व्रत रख सके।

January Mein Ekadashi kab Hai 2023

पौष पुत्रदा एकादशीषटतिला एकादशी
मासपौषमाघ
पक्षशुक्लकृष्ण
दिनसोमवारबुधवार
शुरू1 जनवरी 2023 संध्या 07:11 (PM) से17 जनवरी 2023 संध्या 6:05 (PM) से
समापन2 जनवरी 2023 संध्या 08:23 (PM) तक18 जनवरी 2023 संध्या 4:03 (PM) तक

February Mein Ekadashi kab Hai

जया एकादशीविजया एकादशी
मासमाघफाल्गुन 
पक्षशुक्लकृष्ण
दिनबुधवारगुरुवार
शुरू31 जनवरी 2023 प्रातः 11:53 (AM) से16 फरवरी 2023 प्रातः 05:32 (AM) से
समापन1 फरवरी 2023 दोपहर 02:02 (PM) तक17 फरवरी 2023 प्रातः 2:49 (AM) तक

March Main Ekadashi kab Hai

आमलकी एकादशीपापमोचिनी एकादशी
मासफाल्गुन चैत्र
पक्षशुक्लकृष्ण
दिनशुक्रवारशनिवार
शुरू2 मार्च 2023 प्रातः 06:39 (AM) से17 मार्च 2023 दोपहर 02:07 (PM) से
समापन3 मार्च 2023 प्रातः 9:11 (AM) तक18 मार्च 2023 प्रातः 11:14 (AM) तक

April Mein Ekadashi kab Hai

कामदा एकादशीबरूथिनी एकादशीमोहिनी एकादशी
मास चैत्रवैशाखवैशाख 
पक्षशुक्लकृष्णशुक्ल
दिनशनिवाररविवारसोमवार
शुरू1 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 1:59 (AM)  से15 अप्रैल 2023 संध्या 8:45 (PM) से30 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 08:28 (PM) से
समापन2 अप्रैल 2023 प्रातः 4:20 (AM) तक16 अप्रैल 2023 संध्या 6:14 (PM) तक1 मई 2023 पूर्वाह्न 10:10 (PM) तक

May Mein Ekadashi kab Hai

अपरा एकादसशीनिर्जला एकादशी
मासज्येष्ठ ज्येष्ठ  
पक्षकृष्णशुक्ल
दिनसोमवारबुधवार
शुरू15 मई 2023 पूर्वाह्न 02:46 (AM) से30 मई 2023 दोपहर 01:07 (PM) से
समापन16 मई 2023 पूर्वाह्न 01:03 (AM) तक31 मई 2023 दोपहर 01:46 (PM) तक

June Mein Ekadashi kab Hai

योगिनी एकादशीदेवशयनी एकादशी
मासआषाढ़ सावन 
पक्षकृष्णशुक्ल
दिनबुधवारगुरुवार
शुरू13 जून 2023 प्रातः 9:29 (AM) से29 जून 2023 पूर्वाह्न 03:18 (AM) से
समापन14 जून 2023 प्रातः 8:48 (AM) तक30 जून 2023 पूर्वाह्न 02:42 (AM) तक

July Mein Ekadashi kab Hai

कामिका एकादशीषटतिला एकादशी
माससावन सावन 
पक्षकृष्णशुक्ल
दिनगुरुवारशनिवार
शुरू12 जुलाई 2023 संध्या 05:59 (PM) से29 जुलाई 2023 दोपहर 2:51 (PM)  से
समापन13 जुलाई 2023 संध्या  06:24 (PM) तक 29 जुलाई 2023 दोपहर 1:05 (PM) तक

August Mein Ekadashi kab Hai

परम एकादशीश्रवण पुत्रदा एकादशी
माससावन सावन
पक्षकृष्णशुक्ल
दिनशनिवाररविवार
शुरू11 अगस्त 2023 प्रातः 05:06 (AM)  से27 अगस्त 2023 रात्रि 12:08 (AM)  से
समापन12 अगस्त 2023 प्रातः 06:31 (AM) तक27 अगस्त 2023 रात्रि 09:32 (PM) तक

September Mein Ekadashi kab Hai

अजा एकादशीपरस्व एकादशी
मास भाद्रपदभाद्रपद
पक्षकृष्णशुक्ल
दिनरविवारसोमवार
शुरू09 सितंबर 2023 संध्या 07:17 (PM)  से25 सितंबर 2023 प्रातः 7:56 (AM)  से
समापन10 सितंबर 2023 रात्रि 09:28 (PM) तक26 सितंबर 2023 प्रातः 5:01 (AM) तक

October Mein Ekadashi kab Hai

इंदिरा एकादशीपापांकुशा एकादशी
मासआश्विन आश्विन
पक्षकृष्णशुक्ल
दिनमंगलवारबुधवार
शुरू09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:36 (PM) से24 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:14 (PM) से
समापन10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:08 (PM) तक25 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:32 (PM) तक

November Mein Ekadashi kab Hai

रमा एकादशीदेवउठनी एकादशी / देवउत्थान एकादशी
मासकार्तिक कार्तिक 
पक्षकृष्णशुक्ल
दिनगुरुवारगुरुवार
शुरू8 नवंबर 2023 प्रातः 08:23 (AM) से22 नवंबर 2023 रात्रि 11:03 (PM) से
समापन 9 नवंबर 2023 प्रातः 10:41 (AM) तक23 नवंबर 2023 रात्रि 09:01 (PM) तक

December Mein Ekadashi kab Hai

उत्पन्ना एकादशीमोक्षदा एकादशी
मासअगहन (मार्गशीर्ष माह) अगहन (मार्गशीर्ष माह) 
पक्षकृष्णशुक्ल
दिनशुक्रवारशुक्रवार
शुरू8 दिसंबर 2023 प्रातः 05:06 (AM) से22 दिसंबर 2023 प्रातः 08:16 (AM) से
समापन9 दिसंबर 2023 प्रातः 06:31 (AM) तक23 दिसंबर 2023 प्रातः 07:11 (AM) तक

Ekadashi Vrat Vidhi: एकादशी व्रत तथा पूजा विधि

नियमों के अनुसार एकादशी का व्रत(उपवास) रखने वाले व्यक्ति को को दशमी के दिन से यानी एकादशी वाले दिन से एक दिन पहले से कुछ व्रत के जरूरी नियमों का पालन करना पड़ता है. दशमी के दिन से ही हमे अपने शरीर को साफ-सुथरा रखना होता है तथा भोजन मे मांस-मछली(नान-वेज), प्याज, तथा मसूर की दाल आदि और शहद जैसी चीजों को नहीं खाना होता है, तथा व्रत के एक दिन पहले, व्रत वाले दिन, तथा व्रत के बाद वाले दिन तक व्रत रखने वाले व्यक्ति को भोग-विलास जैसी चीजों से दूर पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है।

एकादशी व्रत की पूजा विधि

  1. व्रत वाले दिन सुबह जल्दी से उठकर नहा के साफ सुथरा हो जाए और साफ कपड़े पहन ले
  2. गृह के पूजा वाले स्थान पर दीपक जलाए
  3. भगवान विष्णु जी का गंगा जल या सूद्ध जल द्वारा अभिषेक करें
  4. भगवान विष्णु के ऊपर फूल तथा तुलसी के पत्तों को चढ़ाए
  5. विष्णु भगवान की घी के दीपक की आरती करें
  6. भगवान को भोग लगाएं तथा स्तुति करे।

Conclusion

इस लेख मे हमने एकादशी के बारे मे एकादशी का महत्व तथा is mahine Ekadashi kab hai उसका मास, पक्ष, दिन, तथा शुरू और समापन समय भी दिया गया है। जिसकी मदद से आप व्रत रख सकते है। अगर आपको यह एकादशी कब है इसके बारे मे पता चला और आपको यह लेख पसंद आया तो इस लेख को रेटिंग जरूर दे तथा अगर आपका कोई विचार हो तो कमेन्ट मे जरूर बताए ।

इसे भी पढ़े- फिल्म डायरेक्टर कैसे बने ।

FAQs

Nirjala Ekadashi kab Hai?

निर्जला एकादशी दिन बुधवार 30 मई 2023 दोपहर 01:07 (PM) से सुरू तथा समापन 31 मई 2023 दोपहर 01:46 (PM) को है

Dev Uthani Ekadashi kab Hai?

देवउत्थानी एकादशी दिन गुरुवार 22 नवंबर 2023 रात्रि 11:03 (PM) से सुरू तथा समापन 23 नवंबर 2023 रात्रि 09:01 (PM) को है।

एकादशी व्रत कब और कैसे शुरू करें?

वैसे तो एकादशी का व्रत किसी भी एकादशी से चालू कर सकते है पर अगहन (मार्गशीर्ष माह) उत्पन्ना एकादशी से सुरू करना उत्तम माना जाता है ।

आज एकादशी है या नहीं 2023?

एकादशी का मुख्य दिन जानने के लिए आप ऊपर दिए गए Ekadashi calendar को देख सकते है ।

जून में एकादशी का व्रत कब है?

जून मे पहली एकादशी कृष्ण पक्ष मे योगिनी एकादशी 13 जून 2023 को है तथा शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है।

Leave a Comment