अभी Test Match हो रहा है साउथ अफ्रीका बनाम भारत Cricket Match में Dean Elgar को फिर निराशा हाथ लगी इन्होंने दोहरे शतक नहीं बना पाए ये 185 रन बनाकर आउट हो गए बताया जा रहा की इन्हे इतना बुरा लगा की ये अपने बल्ले को तोड़ डाले इनके साथ ये दूसरी बार हो रहा है इस बार इनको आउट करने वाले शार्दूल ठाकुर हैं वहीं मार्को जानसन 72 रन से नाबाद रहे ।
Dean Elgar ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सुपर स्पोर्ट पार्क में 185 रन बना पाए जिसमें 184 रन पर 113 रन की बढ़त पर दक्षिण अफ्रीका थी इसके पहले डीन एलगर और मार्को जानसन दोनों एक साथ 111 रन बना चुके थे । लेकिन आज के एक दिन पहले डीन एल्गर ने 100 रन बना चुके थे जो बहुत काबिल और तारीफ जनक था । इन्होंने पहली पारी मे 400 रन तक पहुचाने में बहुत मदद की Dean Elgar ने 23 चौके मारे 2017 में 199 रन पर आउट हुए थे।
Dean Elgar किस टीम से खेलते हैं
Dean Elgar एक दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं 2006 में अंदर-19 क्रिकेट विश्व कप की कप्तानी की ये उस समय नार्दन क्रिकेट टीम और टाइटन्स क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं बाद में इन्हे 2018 के टेस्ट क्रिकेट मैच में दूसरे बल्लेबाज बन गए फिर 2021 में इन्हे दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया ।
Dean Elgar के बढ़ोतरी वर्ष
जब Dean को चुना गया 2012 में तो ये उस समय श्रीलंकाई एकदिवसीय में ये खेले लेकिन इन्हे वापस आना पड़ा क्योंकि इन्हे चोट लग गई थी लेकिन दूसरे मैच में इन्होंने फिर वापस आए वो इंग्लैंड के खिलाफ और इन्हे सफलता मिली आगे ऐसे ही खेलते गए अंततः 12 जनवरी 2013 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया । 16 जुलाई 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाए और वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन बनाए ऐसे ही अपना कम बैक किया ।
Dean Elgar बारे में पूरी जानकारी
Dean Elgar एक दक्षिण अफ्रीका के के एक Cricket खिलाड़ी हैं इनका जन्म 11 जून 1987 को हुआ था ये टेस्ट और वन दी खेलते हैं इनका उम्र 36 साल वर्ष है ये अपनी बल्लेबाजी बाय हाथ से करते हैं इनको ओपनिंग बैट्मैन मे नाम से भूमिका निभाते हैं इन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 30 नवंबर 2012 को किया ।
इन्हें भी जाने ये हैं सबसे मशहूर
इन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले Test Cricket Match में 127 रन बनाए थे ये जो काफी अच्छा था आगे इन्होंने 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 200 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले पहले अफ्रीकी ऑपनेर बन गए और 2018 में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन की नाबाद पारी खेली जो काबिल और तारीफ जनक थी इसी साल इन्होंने दो बार टेस्ट मैच एक ही वर्ष में अपना बल्ला ले जाने वाले एक मात्र बल्लेबाज बन गए ।
आगे चलकर डीन एलगर को 2021 और 2022 के सीएसए टी 20 चैलेंज के लिए टाइटन्स के कप्तान के रूप में अपना नाम किया । Dean Elgar ने कई शतक टेस्ट में भी लगाए हैं इन्होंने टेस्ट में 13 शतक लगाए हैं इनका सबसे ज्यादा स्कोर 199 है जो 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था इन्होंने न्यूजलैंड के खिलाफ 103 रन नाट आउट के साथ बनाए , फिर श्री लंका के खिलाफ 103 रन बनाए ।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ 121 रन बनाया, इंग्लैंड के खिलाफ 118 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन फिर श्रीलंका के खिलाफ 140 रन और भारत के खिलाफ 160 रन बनाए । अगर घरेलू की बात करे तो इन्होंने 2019 में मजांसी सुपर लीग टूर्नामेंट में तशवाने टीम के लिए नामित किया गया था । साउथ अफ्रीका में 2021 और 2022 के क्रिकेट सीजन से पूर्व इन्होंने उत्तरी टीम से नामित किया गया ।