COVID-19 JN.1 Variant : पिछले कुछ बीते सालों से काफी तरह-तरह की नई बीमारिया तथा वायरस के नाम सामने आ रहे है, बीते सालों मे लाखों लोगों ने कोरोना वायरस के चपेट मे आ कर अपनी जान गवायी, कई तरह की vaacine आने बावजूद भी रोज नए नए Covid Variant आ रहे उन्ही Variant मे से एक Variant JN.1 भी है, WHO की रिपोर्ट के अनुसार covid-19 के इस Variant को काफी खतरनाक माना जा रहा है।
आपको बता दे की Covid-19 का यह New Variant JN.1 लोगों के बीच काफी तेजी से फैल रहा है। हाल ही की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत मे अब तक JN.1 Variant से ग्रसित मरीजों का आकड़ा 109 के पार जा चुका है। भारत मे JN.1 के सबसे ज्यादा गुजरात मे पाए गए है।
Vijayakanth (South Actor/Politician) Covid की वजह से हुआ निधन
What is COVID-19 JN.1 New Variant?
JN.1 Variant ओमिक्रोन परिवार का ही variant है ,पर ये covid-19 वायरस से काफी घातक है, यह वायरस BA.2.86 से आया है और इसके 20 से भी ज्यादा म्यूटेशन है, यह वायरस सीधे कोशिकाओ पर प्रभाव डालता है, तथा इंसान को बहुत तेजी से बीमार कर देता है।
COVID-19 JN.1 New Variant Symptoms (लक्षण)
वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार JN.1 ओमिक्रोन का ही संस्करण है और यह इसी के समान दिखता है। और की मामलों मे इसके लक्षण तरह-तरह से दिखते है, पर आम तौर पर इसके कुछ लक्षण मरीजों मे दिखाई देते है ।
आम तौर पर दिखने वाले COVID-19 JN.1 New Variant Signs
- बुखार या ठंड लगना
- खांसी
- सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई
- थकान
- मांसपेशियों या शरीर में दर्द
- सरदर्द
- स्वाद या गंध का नया नुकसान
- गले में खराश
- भीड़ या बहती नाक
- मतली या उल्टी
- दस्त
How Dangerous is JN.1
Union Health Ministry के एक कथन के अनुसार JN.1 Variant के लिए किसी को भी चौथा बूस्टर डोज़ लगवाने की अवस्यकता नहीं है। आपको बता दे की JN.1 variant का मुख्य रूप से प्रभाव कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों मे और बुजुर्गों मे हो रहा है । वैसे Covid-19 के इस नए वैरिएन्ट से पैनिक होने की अवस्यकता नहीं है। सही समय पर इलाज करवाने पर आप एक हप्ते मे जल्द ही ठीक हो सकते है।
COVID-19 JN.1 New Variant Prevention
अगर आप COVID-19 JN.1 से ग्रसित है, या फिर आप मे इसके पीड़ित होने के लक्षण नजर आ रहे है, तो आप कुछ घरेलू नुक्से अपनाकर इससे काफी हद तक आराम पा सकते है। बहुत से Cases मे हल्के लक्षण दिखने पर काफी लोगों ने इन नुक्सो को आजमा कर Covid से निजात पाई है।
- गर्म पानी की भाप ले
- अदरक तुलसी/ आयुर्वेदिक चाय का सेवन करे
- गुनगुने नमक पानी से कुल्ला करे
- जिंक वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करे
- भरपूर नीद ले
अगर आप काफी गंभीर परिस्तिथि मे है, अथवा आपको सास लेने मे दिक्कत हो रही है तो आपको तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल मे जाना चाहिए और अपना सही से इलाज करवाना चाहिए।
क्या लेना होगा Covid-19 JN.1 New Variant के लिए बूस्टर डोज़
INSACOG के चीफ ऑफिसर N.K. Arora ने The Hindu के एक प्रेस confrence मे बताया की अगर कोई व्यक्ति कोरोना के इस नए Variant JN.1 से ग्रसित है, तो उसे चौथा बूस्टर डोज़ नहीं दिया जाएगा ।