अमीर बनना बहुत मुस्किल नहीं है, आपको मनी मनेगमेंट आना चाहिए, खेल तो सारा मनी मनेगमेंट का है. अमीर बनने में धैर्य और अनुशासन का बहुत बड़ा रोल होता है, इस मामले खर्च, बचत और निवेश का भी अच्छा रोल होता है. अगर आप लोग भी अमीर बनना चाहते हैं तो जान लीजिए ये तरीके.
सब लोग चाहते हैं अमीर बनकर लग्जरी लाइफ जीना हर किसी का सपना होते है लग्जरी लाइफ के, अमीर बनने के सपने को लोग पूरा करने के लिए रात-दिन परिश्रम करते है. लेकिन कुछ लोग होते है जो बहुत सारे पैसे कमाने के बाद भी बहुत सारा पैसा इकट्ठा नहीं कर पाते है और कुछ लोग होते है जो साधारण सी सैलरी में भी बहुत बड़ा फंड जमा कर लेते हैं. अमीर बनना बहुत मुस्किल नहीं है, आपको मनी मनेगमेंट आना चाहिए, खेल तो सारा मनी मनेगमेंट का है. अमीर बनने में धैर्य और अनुशासन का बहुत बड़ा रोल होता है, इस मामले में खर्च, बचत और निवेश का भी अच्छा रोल होता है. अगर आप भी लग्जरी और ऐशोआरम की जिंदगी जिना चाहते हैं और आप भी अपनी आने वाली लाइफ को बेहतर बनाना चाहते है तो आपके पास मोटा फंड इकट्ठा होना चाहिए तो पहले समझ लीजिए ये सारे नियम..
लगाम लगाएं अपने फिजूल खर्चों पर
आप भी पाते है अगर अच्छी और बेहतरीन सैलरी लेकिन फिर भी जेब खाली हो जाती है महीने का अन्त आते-आते, तो सबसे पहले अपने खर्चों का चार्ट बनाकर उसे उसपर विचार करें उसे एनालाइस करें. अपने खर्च के बीच और जरूरतों के बीच के फर्क को पहचानिए और लगाम लगाएं अपने फिजूल खर्चों पर और अपने इनकम के हिसाब से हर महीने एक बजट बनाएं और उसके मुताबिक पैसे खर्च करें.
पेमेंट को कैश में करें
अगर आपसे कहा जाए की आप कैश पेमेंट करिए तो आपको ये बात सुनकर बहुत अटपटा लग रहा होगा, लगना भी चाहिए क्योंकि सरकार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को आगे बढ़ा रही है. लेकिन आप एक अच्छी बचत कर सकते हैं अपने फालतू खर्चों से, कैश पेमेंट करके और फालतू खर्चों से बच सकते हैं. क्योंकि आपको बहुत सोचना नहीं पड़ता है ऑनलाइन पेमेंट करते समय, झट से पेमेंट कर देते हैं कुछ भी लेने के बाद अगर आप अपने पास कैश रखते हैं तो उसकी लिमिट होगी और आप कम खर्च करेंगे. आपके वॅालेट जब तक कैश मौजूद है आप तब तक ही कुछ भी खरीद सकते हैं. आपके फिजूल खर्चों को रोकने के लिए कैश पेमेंट कहीं न कहीं मददगार साबित होता है.
इन्वेस्ट करें
एक अच्छी आदत डालें निवेश करने की हर महीने. अगर आप निवेश करते हैं हर महीने, तो आपके घर के बजट का हिस्सा बन जाता है. अगर आप जितनी जल्दी हो सके शुरू करेंगे निवेश करना, उतनी ही जल्दी आप बहुत बड़ी वेल्थ बना सकते हैं. आप कंपाउंडिंग इंटेरेस्ट का फायदा ले सकते हैं, एसआईपी और अन्य ऐसी स्कीमस का, बहुत तेजी से इसमे वेल्थ क्रीएशन होता है निवेश करने से पहले, आपको इन मामले में फाइनेंशियल एक्सपर्ट का सुझाव लेकर ही इनमें निवेश करना चाहिए.
प्लानिंग करें टैक्स की
इनकम टैक्स के स्लैब में अगर आप आते हैं, तो आपको टैक्स की प्लानिंग करनी चाहिए, फाइनेंशियल ईयर शुरू होने साथ ही प्लानिंग शुरू कर दीजिए. तमाम ऐसी स्कीम्स हैं, जो रिटर्न देती हैं आपको अच्छा खासा और टैक्स में आपको छूट भी देती हैं. चुनाव कर लेना चाहिए समय रहते ही इन सभी स्कीम्स का, आपको कई फायदे होंगे इसमे जैसे की आप बेहतर रिटर्न भी ले सकेंगे आप जहां भी निवेश करेंगे और आपको टैक्स बेनफिट मिलेगा.
अनुशासन और धैर्य बनना जरूरी है
ऊपर बताए गए सभी नियमों के साथ अनुशासन और धैर्य बनाना बहुत जरूरी है. डबल या ट्रिपल नहीं होगा कुछ दिनों में आपने अगर कहीं निवेश किया है तो, धैर्य रखना होगा आपको इसके लिए और लगातार बचत करना होगा अनुशासित होकर, आपको निवेश करते रहना होगा. आप एक अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं कुछ सालों में, तब बड़ी बात नहीं होगी करोड़पति बनना.