आज के समय मे लगभग सभी Android और iOS यूजर्स के फोन मे WhatsApp (Messaging App) जरूर होता है, व्हाट्सअप से हमारा काफी काम आसान हो जाता, आज कल तो बहुत से बिसनेस भी व्हाट्सअप पे हो रहे है। क्या हो अगर ऐसे मे आपका Whatsapp एप Ban हो जाए और आप उसे प्रयोग न कर पाए। अगर आप के साथ कोई ऐसी दिक्कत होती है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इसको आसानी से ठीक कर सकते है।
आज हम इस आर्टिकल मे बतायेगे की अपने फोन से Whatsapp Unbanned Kaise Kare इसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर से बैन हटवा सकते है और व्हाट्सअप पे अनबैन हो सकते है।
Unban WhatsApp Number
Whatsapp unban करने के लिए इसकी अफिशल वेबसाईट पर जाना होगा वहा आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे उसके बाद कुछ ही समय मे आपका Whatsapp Unban हो जाएगा ।
WhatsApp Ban होने की कुछ मुख्य कारण होते है, जिसकी वजह से लोगों के नंबर अक्सर बैन हो जाते है, जैसे की Third Party Apps (GB Whatsapp, Whatsapp Plus, Gold Whatsapp) इत्यादि, कई बार कोई गलत लिंक या कोई भड़काऊ मैसेज भेजने या इधर उधर फॉरवर्ड करने पे भी नंबर स्पैम होने के कारण ब्लॉक हो जाते है।
Whatsapp Account कितने प्रकार से Banned होते है?
Whatsapp Number मुख्यतः दो प्रकार से ब्लॉक होते है, जिन्हे नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।
- Temporary Ban
- Permanent Ban
WhatsApp number Temporarily banned
अलग-अलग countries मे व्हाट्सएप के अलग-अलग terms and conditions है। जिनका उलँघन करने पर व्हाट्सएप हमारा नंबर बैन कर देता है, आम तौर लोगों का WhatsApp number Temporarily banned, Whatsapp का Unofficial वर्जन Use करने पे होता है, काफी लोग कुछ एक्स्ट्रा फीचर के लालच मे आकर whatsapp moded apk फाइल किसी वेबसाईट से डाउनलोड कर लेते है और प्रयोग करते है जिनकी वजह से इनका व्हाट्सप्प अकाउंट बैन हो जाता है, क्योंकि ये एप्स users का डाटा चुराती है, जो की व्हाट्सएप के policy के विरुद्ध है।
Permanently banned from WhatsApp
जब भी कोई यूजर कोई गलत (फेक) मैसेज, या कोई स्पैम लिंक, अथवा कोई भड़काऊ समग्री (Text, Video, या Image) कई लोगों को सेन्ड करता है, उस दसा मे कई रिसीवर द्वारा उस यूजर को रिपोर्ट कर दिए जाने पर उस यूजर का अकाउंट Permanent Ban हो जाता है। पर्मानेंट बैन अकाउंट को unban (रिकवर) करना काफी मुस्किल होता है, काफी केसेस मे Permanent Ban account रिकवर नहीं होते है।
How to Unban WhatsApp Number Step by Step Process
अगर आपका अकाउंट Unofficial WhatsApp app प्रयोग करने या कोई अदर ऐक्टिविटी करने के वजह से Temporary/Permanent बैन हो गया है तो आप नीचे दिए गए तरीकों को आजमा कर अपना अकाउंट Unban कर सकते है।
1. WhatsApp Unban करने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp की official website पे जाना होगा।
2.उसके बाद Help Centre पर क्लिक करे।
3.Help Centre का पेज खुल जाने पर accounts and account ban option को ओपन करे।
4. और अब About Account Ban ऑप्शन को खोले।
5. पेज को ध्यान से पढे और वहा आपको Email Us का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करे।
6. अब जो भी आप एप प्रयोग करते है जैसे की Whatsapp Buisness या Whatsapp Messenger उसे सिलेक्ट करे।
7. अपना contact details भरे।
8. यहा आपको एक फार्म दिखाई देगा उसे fill करे और box मे Unban के लिए discription लिखे।
9. अब form को सबमिट करे, form सबमिट हो जाने के बाद आपको कुछ दिनों के अंदर ही whatsapp के तरफ से सूचना प्राप्त होगी, और आपका अकाउन्ट unban हो जाएगा।
ऊपर दिए गए बिन्दुओ का पालन कर के आप आसानी से अपना whatsap Unban करवा सकते है।
चालू करे Google का ये खास Feature पाए स्पैम मैसेजेस से छुटकारा
WhatsApp unbanned कराने के लिए request message
नीचे दिए गए मैसेज को आप discription box मे लिख के अपना whatsapp acoount unban करवाने के लिए send कर सकते है।
Hello, Team Whatsapp
I hope this message finds you well. I am writing to request assistance with the unbanning my WhatsApp for this number [Your Number] which i previously used.
I kindly request your help in reviewing the situation and lifting the ban on this number, ensuring that it complies with WhatsApp’s policies and guidelines.
I understand the importance of whatsapp community standards and assure you of our commitment to using WhatsApp responsibly. We value the platform and its services, and I sincerely hope for a resolution to enable the reinstatement of the banned number.
Thank you for your time and assistance.
Best regards, [Your Name]
WhatsApp number बैन क्यों होता है?
whatsapp number ban होने के कई कारण हो सकते है। कई बार स्पैम मैसेज भेजने से या किसी नंबर को कई लोगों द्वारा रिपोर्ट कर दिए जाने पे या फिर whatsaap का unofficial version जैसे की गब Whatsapp, Gold Whatsapp जैसे एप भी use करने पर whatsapp ban हो जाता है। काफी लोग whatsapp मे कुछ बाहरी apps या plugin भी use करते है जो की यूजर को एक्स्ट्रा फीचर उपलब्ध करता है, पर ये whatsapp का अफिशल app पर नही मौजूद होते है, जिन्हे डिडेक्ट करने पर व्हाट्सप्प उ नंबर को ब्लॉक कर देता है।
WhatsApp Account बैन होने से कैसे बचे।
नीचे दिए गए हम निम्न तरीकों का पालन कर कर हम अपने Whatsapp Number लो बैन होने से बचा सकते है।
- Unauthorized मैसेज/लिंक इधर उधर सेन्ड करने से बचे।
- आपत्तिजनक/किसी को ठेस पहुचाने वाली सामग्री किसी को फोरवॉर्ड न करे।
- Mode WhatsApp Apk का use न करे।
- Whatsapp मे इन्टीग्रेट होने वाले किसी plugin का इस्तेमाल न करे।
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने बाद आपको Whatsapp Unbanned Kaise Kare पूरी तरह से पता चल गया होगा, और ये भी मालूम हो गया होगा की व्हाट्सप्प बैन होने से आप कैसे बच सकते है, अगर इस लेख से आपको कुछ जानकारी प्राप्त हुई हो तो इस लेख को जरूर शेयर करे।