आप मे से काफी लोगों को कभी न कभी किसी का WhatsApp Status जरूर पसंद आया होगा और आप भी चाहते होंगे की वह व्हाट्सप्प स्टैटस आपके भी फोन मे हो और आप उसे Download करना चाह रहे पर आप को कोई तरीका मालूम नहीं है, तो आज इस लेख को पढ़ के सिख जाएंगे की अपने फोन से बिल्कुल आसानी से WhatsApp Status Download Kaise Kare.
व्हाट्सप्प का Status Download Kaise Karte Hain
अक्सर हम किसी का व्हाट्सप्प (विडिओ या फोटो) स्टैटस देखते है, तो हमे पसंद आता है और हम भी उसे डाउनलोड करना चाहते है, पर हम उसे व्यक्ति से वो विडिओ या फोटो मांगना नहीं चाहते है, पर हम कुछ आसान सी ट्रिक्स अपना कर उस व्यक्ति से बिना मांगे हम कोई भी status अपने फोन मे ले सकते है।
WhatsApp App से Status डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग Devices मे कई तरीके है, वैसे आपको बता दे की Apple Devices मे Android Devices की तरह व्हाट्सप्प स्टैटस डाउनलोड करना आसान नहीं पर फिर भी आप चाहे तो कुछ ट्रिक्स को आजमा कर iOS Devices मे भी आप आसानी से WhatsApp Status Download कर सकते है।
Android फोन मे WhatsApp Status Download कैसे करे ?
अगर आपके पास Android Phone है, तो आप कोई भी WhatsApp Status बिल्कुल आसानी से कई तरीकों से कर सकते है।
Apps के द्वारा
Apps के सहायता से Status Download करना काफी आसान इसके लिए आपको Google Play Store से WhatsApp Status Saver App डाउनलोड करना होगा, वैसे प्ले स्टोर पर बहुत सारे स्टैटस डाउनलोड करने की सुविधा देने वाले एप है, इनमे से आप कोई भी App Download कर सकते है। उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Step 1. सबसे पहले अपने फोन मे Play Store Open करे फिर सर्च बार मे WhatsApp Status Save सर्च करे।
Step 2. अब जो भी एप दिखाई दे रहे है, उनमे से आप कोई भी App Download कर सकते है, मान लीजिए हम आपको दिखाने के लिए हम WhatsApp Status Saver एप को डाउनलोड कर रहे है।
Step 3. App इंस्टॉल करने के बाद ओपन करे और Storge Permission को Allow करे, उसके बाद आपको सभी स्टैटस इस एप मे दिखाई देंगे जो भी आप ने अपने WhatsApp एप मे देख चुके है।
Step 4. अब WhatsApp Status Saver App मे अब सभी Image और Video Status दिखाई देंगे आप यहा से उन्हे प्ले भी कर सकते है, तथा download symbol पर क्लिक कर के उन्हे सेव भी कर सकते है।
बिना किसी App की मदद से WhatsApp Status Save करे
अगर आप बिना कोई एप डाउनलोड कीये किसी का भी WhatsApp Status सेव करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के बिल्कुल आसान तरीकों से कर सकते है। इसके लिए आपको आपके File Manager की जरूरत पड़ेगी जो की हर किसी के फोन मे होता है।
उदाहरण के लिए हम Xiaomi फोन का इस्तेमाल कर रहे है, अगर आपके पास कोई और फोन हो तो आप उसमे Files By Google App का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Step 1. अपने फाइल मैनेजर/files एप को ओपन करे, और Internal Storage को खोले।
Step 2. अगर आप गूगल फाइल एप का इस्तेमाल कर रहे है, तो उसकी सेटिंग मे जाकर Show Hidden File के Option को चालू करे।
Step 3. फाइल मैनेजर एप खोलने के बाद Internal Storage पर क्लिक करे।
Step 4. Storage खुलने के बाद Android Folder को खोजे और उसे ओपन करे।
Step 5. Android Folder ओपन हो जाने पर अब Media Folder को खोले उसके बाद व्हाट्सप्प फ़ोल्डर को ओपन करे व्हाट्सप्प फ़ोल्डर के अंदर अब दोबारा मीडिया पर क्लिक करे तथा स्टैटस फ़ोल्डर को ओपन करे यहा आपको सभी WhatsApp Status दिखाई देंगे जिन्हे आप Download/Save कर सकते है।
Step 6. Status Save/Download करने के लिए उस स्टैटस पर Tap करे तथा Move/Copy को सिलेक्ट करे अब आप जहा वो विडिओ रखना चाहते है, उसे select करे जैसे कि Internal Storage/SD Card, अब आप यहा स्टैटस सेव कर सकते है। अगर आप चाहे तो नया फ़ोल्डर बना की भी अपना WhatsApp Video Status Save/Download कर सकते है।
(iOS) iPhone मे व्हाट्सप्प Status कैसे डाउनलोड करे
अगर आप एक iOS (iPhone User) है, तो आपको व्हाट्सप्प स्टैटस डाउनलोड करने मे थोड़ी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि iOS Devices मे Android की तरह कोई भी स्टैटस डाउनलोड करना आसान नहीं है, मगर आप फिर भी आप स्टैटस सेव या डाउनलोड करना चाहे तो आप Image का Screenshot ले सकते है, तथा अगर कोई विडिओ स्टैटस है तो आपको स्क्रीन रिकार्ड कर के सेव करना होगा।
अगर आप iPad यूजर है तो आप Apple App Store से Status Saver for WA Story Save App डाउनलोड कर के Apple फोन मे Status Save/Download कर सकते है।
Kisi Ka WhatsApp Status Kaise Save Kare
किसी का व्हाट्सप्प स्टैटस अगर आप सेव करना चाहते है तो ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है, अगर आप Image Status डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसकी Screen Capture कर के सेव कर सकते है। या फिर विडिओ डाउनलोड करना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए Android App की भी मदद ले सकते है, या फिर फाइल मैनेजर से भी सेव कर सकते है।
WhatsApp Status Video Download कैसे करे?
व्हाट्सप्प स्टैटस की विडिओ डाउनलोड करने के लिए आपको Whatsapp Status Saver एप की आवस्यकता पड़ेगी या फिर आप ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो कर के आप बिना किसी एप की सहायता से अपने Files by Google/File Manager app से भी बिल्कुल आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप iPhone यूजर है तो आपको स्टैटस सेव करने के लिए Screen Shot/Screen Record करना होगा।
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड क्यों नहीं होते?
WhatsApp Officially रूप से कोई भी Status Download करने का फीचर नहीं देता, व्हाट्सप्प स्टैटस डाउनलोड करना WhatsApp के terms & condition के खिलाफ है, WhatsApp पे लगाए जाने वाले फोटो, विडिओ, और टेक्स्ट आदि स्टैटस की अवधि सिर्फ 24 घंटे के लिए होती है फिर ये स्टैटस अपने आप ही आपकी डिवाइस से 24 घंटे बाद नष्ट हो जाते है। पर काफी लोग कुछ ट्रिक्स अपना कर स्टैटस सेव या डाउनलोड कर लेते है।
कोई भी मोबाईल नंबर का नाम पता करे
FAQs
क्या मैं व्हाट्सएप से स्टेटस डाउनलोड कर सकता हूं?
हाँ, आप अगर अपने कोई WhatsApp Status देख लिया है तो आप उसे फाइल मैनेजर मे जा के कॉपी कर के सेव कर सकते है, या फिर व्हाट्सप्प स्टैटस सेवर एप की मदद से डाउनलोड भी कर सकते है।
Whatsapp status डाउनलोड करने के लिए क्या करना पड़ता है?
व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड करने के लिए स्टैटस सेवर एप डाउनलोड करना पड़ता है फिर वहा से आप किसी भी स्टैटस को डाउनलोड कर सकते है।