UPP Vacancy 2023-2024: उत्तर प्रदेश पुलिस के अध्यक्ष रेणुका मिश्रा द्वारा यह बताया गया है की UPP की परीक्षा की तैयारी के लिए सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है उस पत्र में यह बताया गया है की इसकी परीक्षा 5000 केंद्रों पर एक ही शिफ्ट में हो सकती है उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में कुल 60244 पदों पर होगी इसकी परीक्षा फरवरी सटीक जानने के लिए बने रहें ।
UPP बोर्ड द्वारा बताया गया है की आवेदन कभी भी शुरू हो सकती है उन्होंने यह भी बताया की आवेदन के लिए बस 15 दिनों का समय दिया जा सकता है इसलिए जो भी विद्यार्थी इसकी तैयारी कर रहे हैं वो और मन से तैयारी में लगे रहें , भर्ती बोर्ड द्वारा यह बताया जा रहा है की इस परीक्षा में काम से काम 25 लाख विधीयर्थी इस परीक्षा में बैठ सकतें हैं इसका परीक्षा एक ही पाली में करवाने का अनुमान है भर्ती बोर्ड ंए बताया की उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा अगले साल फरवरी में होने का अनुमान है उन्होंने फरवरी की 11 तारीख को इस परीक्षा को करवाने के इए सोच रही है ।
उत्तर प्रदेश पुलिस 2024 के लिए सभी जिलों को मिली केंद्र की सूची
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के सारे जिलों के डीएम को उनके अपने जिले के परीक्षा केंद्रों पर सूची देते हुए आगे की कार्यवाही करनें के लिए कहा गया है । यह परीक्षा लिखित रूप में होने की उम्मीद है यह परीक्षा एसपी की सहायता से करवाने की उम्मीद जताई जा रही है । बोर्ड द्वारा इस 62000 पदों में कांस्टेबल, सब इन्सपेक्टर, जेल वॉर्डर,रेडियो ऑपरेटर , लिपिक , कंप्युटर ऑपरेटर, कंप्युटर प्रोग्रैमरआदि पदों में भर्ती कराई जाएगी ।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयु की छूट की बात अभी नहीं की है , पर स्टूडेंट्स आयु की छूट को लेकर बहुत ही व्याकुल है अगर आयु की छूट स्टूडेंट्स को मिल जाती है तो उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका मिल सकता है और अपना सपना साकार कर सकते हैं । अगर आपको उत्तर प्रदेश की सरकारी साइट पर जाना चाहते है तो आपको https://uppolice.gov.in/ पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं ।
यह भी जाने: इस कॉम्पनी के शेयर धारक हुए मालामाल
UPP Vacancy आवेदन के लिए योग्यता क्या है
- विद्यार्थी 12वी परीक्षा पास कर ली हो ।
- उसका उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए ।
- 22 साल की उम्र से अधिक नहीं ।
- और शरीर से फिट होना चाहिए ।
UPP Vacancy में सिपाही के लिए 52699 के लिए पद है रेडियो संवर्ग के लिए 2430 पद, लिपिक संवर्ग के लिए 545 पद, कंप्युटर ऑपरेटर के लिए 927 पद हैं , उप निरीक्षक के लिए 2469 पद हैं । इन सब की आवेदन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू होने की संभावना है । इस कुल 62 हजार पदों में 20 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जो कुल मिलाकर 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के लाइट आरक्षित होंगें ।
उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड ने बताया है की राज्य में महिला पुलिस की संख्या बढ़ाना जरूरी हो गया है और महिला पुलिस बल के तरफ राज्य पुलिस बोर्ड का रुझान इनकी संख्या बढ़ाने पर है ।
आधिकारिक वेबसाईट: Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (uppbpb.gov.in)
उम्र की छूट की जानकारी
अब योगी सरकार नें सभी वर्ग के लिए 3 साल की छूट दे दी गई है सभी केटेगरी के लिए जनरल , ओबीसी , एससी , एसटी आदि ये अपनी छूट के बाद 3 साल और जोड़ सकते हैं अगर उम्र उसके हिसाब से आ रहा है तो फार्म भर दें इस फार्म का अंतिम डेट 16 फरवरी 2024 है।
उन विधयार्थियों के लिए नया नोटिस आया है जो फार्म भरते वक्त कुछ गलती कर चुके हैं तो वह 17 और 18 फरवरी को अपना फार्म सुधार सकते हैं ।