परिचय
यह एक भारतीय फिल्म की अभिनेत्री हैं Shriya Saran ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम करती हैं इनकी कुछ हिन्दी फिल्में भी हैं , इन्होंने अपनी कैरियर की शुरूआत एक संगीत विडिओ के माध्यम से किया ये फिल्म कलाकार बननें के लिए कई स्टूडियो में भाग लेती रही, इनको पहली बार कैमरे के सामनें काम करनें का मौका उस समय मिल जब ये दिल्ली के एल यस यार कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी ।
सन 2002 में साउथ फिल्म संतोषम में अपनी भूमिका देकर सबका नजर अपनी तरफ खींच लिया, उस समय इनकी संतोषम फिल्म जबरदस्त हिट हुई इसमें इन्होनें भानु का रोल निभाया था तबसे इनका तेलुगु सिनेमा का ध्यान इनकी ओर खींच चला आया और एक के बाद एक इनको भूमिका निभाने के लिए मौका मिलता गया ।
Shriya Saran का कैरियर की शुरूआत कैसे हुई ?
जब इनकी फिल्म 2002 में हिट हुई तो तेलुगु फिल्म जगत में इनका नाम का चर्चा होने लगा और लोग इनको पसंद करनें लगे इसके बाद इनको कई फिल्मों में काम कनें का मौका मिलनें लगा उसके बाद इनको बॉलीवुड में भी कई मौके मिले और तमिल फिल्मों में भी धीरे-धीरे इन्होंने काम करती गई और सन 2007 में Shriya Saran को साउथ के सुपर स्टार रजनीकान्त के साथ काम करनें का मौका मिला उस समय Shriya Saran की फिल्म शिवाजी द बॉस आई इस फिल्म के बाद इनका बहुत तारीफ हुआ और फिल्म जगत में चर्चे होने लगे ।
शिवाजी द बॉस फिल्म सुपर हिट हुई और इनको अब कई फिल्म जगत में मौका मिलने लगा जैसे बॉलीवुड, साउथ , और हॉलिवुड आदि में इन्होंने काम करनें के लिए साइन किया यह कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं अब इन्होंने काफी महंगे बजट वाली फिल्मों में काम करती हैं इन सब से पहले शुरुआती दिनों में सन 2001 में इष्टम फिल्म में काम किया जिसमें नह नाम से भूमिका निभाई थी एस एक फिल्म से इन्होंने अपना सफलता हासिल कर ली ।
Shriya Saran साल 2002 में जब इन्होनें संतोषम फिल्म में काम किया तो यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हो गई और इसके चलते इन्होनें आगे बढ़ते रहनें का मौका मिला और कभी पीछे पलट कर नहीं देखा आगे फिल्म में इनको चिरंजीवी की नायिका बन कर अपना नाम रोशन किया उस फिल्म का नाम टैगोर था जो काफी बड़ी सफलता हासिल कर ली। आगे इन्होनें नुव्वे-नुव्वे और भागीरथी फिल्मों की सफलता के बाद इनको पुरस्कार भी मिला ।
अगले वर्ष 2003 में एनक्कु 20 उन्नकु 18 से तमिल फिल्म की शुरूआत की जो सबसे हिट ये भी फिल्म साबित हुई इतने फिल्मों में काम करनें के वावजूद इनको कई फिल्मों में काम करनें का प्रस्ताव आनें लगे इन्होनें फिल्म मैले के जरिए कॉलीवुड में एंट्री दी ये भी हिट साबित हो गई इन्होंने अब कई अभिनेत्रियों को पछाड़ दिया और इनकी मांग सबसे ज्यादा होने लगी ।
Shriya Saran के बारे में जानकारी
इनका जन्म हरिद्वार में हुआ था यह अपना जीवन ज्यादातर शिवालिक पर्वत शृंखला के तलहटी पर एक छोटा स बस्ती में बिताया, अगर इनके परिवार के बारे में बात करें तो इनके पिता जी भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के लिए काम करते थे जिनका नाम पुष्पेंद्र सरन है वहीं इनकी माँ के बारे में बात करें तो ये दिल्ली पब्लिक स्कूल में रसायन-विज्ञान की शिक्षिका थीं जिनका नाम नीरजा सरन है ।
इस स्कूल में Shriya saran छात्रा रह चुकी हैं । अगर इनकी भाई की बारे में बात करें तो अभी मुंबई में एक विज्ञापन कंपनी FCB उल्का में काम करते हैं जिनका नाम अभिरूप सरन है ये श्रिया सरन से 4 साल बड़े हैं । जब श्रिया की उम्र सत्रह वर्ष की थी तब इनको दिल्ली जाना पड़ा क्योंकि इन्हे कथक सीखना बहुत पसंद था और गुरु शोवना नारायण से से सीखना चाहती थी।
Shriya Saran Movies के बारे में जानकारी
यहाँ इनकी कुछ फिल्मों के नाम दिए गाये हैं जिन्हे आप लाइन बाई लाइन देख सकते हैं ।
वर्ष 2001 की बात करें तो इन्होंने 1 फिल्मों में काम किया जिसका नाम है इष्टम जो तेलुगु भाषा में और भूमिका नेहा की कि थी ।
वर्ष 2002 में Shriya Saran की फिल्म संतोषम ये भी तेलुगु भाषा में भूमिका भानु की थी दूसरी तेलुगु फिल्म चन्नकेशव रेड्डी थी इसमें इन्होंने प्रीति का रोल निभाया था । तीसरी फिल्म नुव्वे नुव्वे थी इसमें इन्होंने अंजली का भूमिका निभाई ।
वर्ष 2003 में Shriya Saran की फिल्म की बात करें तो ये हिन्दी फिल्म थी जिसका नाम तुझे मेरी कसम भूमिका गिरिजा के नाम से किया, इस साल में इनकी 5 फिल्म आई थी फिल्म की बात करें तो ये तेलुगु फिल्म थी जिसका नाम नीकू नेनु नाकू नुव्वु था जिसमें इन्होंने सीता लक्ष्मी की भूमिका निभाई, तीसरी फिल्म टैगोर जो तेलुगु भाषा में भूमिका देवकी की ,चौथी फिल्म की बात करें तो एला चेपपनु जो तेलुगु भाषा में आई भूमिका प्रिया के नाम से किया । और पाँचवी फिल्म की बात करें तो एनक्कु 20 उनक्कु 18 थी जो तमिल भाषा में रेशमा की भूमिका निभाई ।
वर्ष 2004 की बात करें इस साल Shriya Saran की 4 फिल्में आई जिसका नाम नेनुन्नानु थी जो तेलुगु भाषा में थी इसमें अनु की भूमिका निभाई दूसरी फिल्म ये हिन्दी में थी जिसका नाम थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम इसमें इन्होंने रानी की नाम से भूमिका अदा किया , तीसरी फिल्म अर्जुन थी ये तेलुगु भाषा में थी इसमें इन्होनें रूपा के नाम से भूमिका निभाई , और पाँचवी फिल्म हिन्दी भाषा में थी जिसका नाम शुक्रिया: टिल डेथ डू अस अपार्ट इसमें इन्होंने सनम के नाम से भूमिका दी ।
वर्ष 2005 की बात करें तो इस साल 10 फिल्में आई पहली फिल्म का नाम बालू ABCDEFG, दूसरी ना अल्लुडु, तीसरी सदा मी सेवलों चौथी सोग्गाडु पाँचवी सुभाष चंद्र बोस, 6 वीं मोगुडू पेल्लाम ओ दोंगाडु 7 वीं फिल्म जो तमिल भाषा में जिसका नाम मैले ,8वीं फिल्म छत्रपति ,9 वीं फिल्म भागीरथ, 10 वीं फिल्म बोम्मलाटा थी इस साल इनकी कोई फिल्म हिन्दी भाषा में नहीं आई ।
2006 में Shriya Saran की 4 फिल्में आई एक देवदासु, दूसरी खेल, तीसरी बॉस, चौथी तिरुविलयादल आरंभम थी ।
2007 में 6 फिल्में आई जिसका नाम था मुन्ना इसमें इन्होनें नर्तकी की भूमिका दी दूसरी फिल्म अरसु इसमें इन्होंने अंकिता का रोल निभाया तीसरी फिल्म शिवाजी द बॉस इसमें तमिलसेलवी के नाम से 4 थी फिल्म आवारापन फिल्म आई इसमें आलिया के नाम से किरायेदार निभाया, 5 वी फिल्म तुलसी थी, 6 वीं फिल्म अलगिया तमिल मगन थी इसमें अभिनया के नाम से काम किया ।
वर्ष 2008 में Shriya Saran की पहली फिल्म इंदिरलोगतिल ना अगलप्पन आई इसमें इन्होनें पिडारीअत्ता के नाम से प्रदर्शन किया 2nd फिल्म मिशन इस्तान्बुल में इन्होनें अंजली सागर के नाम से रोल किया, 3 rd फिल्म द अदर एण्ड ऑफ द लाइन में इन्होंने प्रिया सेठी के नाम से भूमिका दी ।
वर्ष 2009 में इनकी 7 फिल्में आई जैसे एक द पावर ऑफ वन, दोरनई, कन्दस्वामी, कुकिंग विथ स्टेला ।
वर्ष 2010 की बात करें shriya saran की 8 फिल्में आई पहली फिल्म कुट्टी, जगगुभाई, ना घर के ना घाट के , पोककिरी राजा, डॉन सिनु, पुली, उठमापुतहीरण, चिक्कु बुककु।
वर्ष 2011 में इनकी फिल्म 2 फिल्में आई ।
वर्ष 2012 में 5 फिल्में ।
वर्ष 2013 में जिला गाजियाबाद हिन्दी फिल्म और भी 2 फिल्में आई ।
वर्ष 2014 में 2 फिल्में आई ।
वर्ष 2015 में shriya saran की 2 फिल्में आई, 2016 में भी 2 फिल्में , 2017 में 4 फिल्में , 2018 में 4 फिल्में , 2019 में 1 फिल्म, 2020 में 1 फिल्म , 2021 में भी 1 फिल्म आई, 2022 में 3 फिल्में आई RRR इसमें इन्होनें अलूरी सरोजिनी की भूमिका दी , तड़का भी आई, उसके बाद दृश्याम 2 इसमें इन्होंने नंदिनी सलगॉनकर की भूमिका निभाई ।
अभी पिछले वर्ष 2023 कुछ फिल्म आई थी जैसे कब्जा इसमें इन्होनें मधुमथी बहादुर की भूमिका निभाई जो काफी हिट साबित हुई और एक फिल्म म्यूजिक स्कूल ।
इस तरह आप देखेंगे की कोई वर्ष एस ना हो की इनकी फिल्म नहीं आई हो ये लगातार मेहनत करती रहती हैं और ज्यादातर इनकी फिल्में साउथ की रही हैं और कुछ फिल्म आने वाली भी हैं ।
Shriya Saran Instagram की जानकारी
ये इंस्टाग्राम पर हमेशा ऐक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के बारे में और अपनी दिनचर्या के बारे में शेयर करती रहती हैं shriya saran इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोवर्स 4.6 मिलियन हैं , ये अपनी आने वाली फिल्मे का प्रमोशन भी करती हैं , और नए- नए फैशन और अंदाज में सुर्खियां बटोरती हैं ।
फॉलोवर्स इनके फिल्म को देखनें के लिए थिएटर में लाइन लगाए फिरते हैं ।
Shriya Saran Age के बारे में
Shriya Saran की उम्र को लेकर लोग सोशल प्लेटफॉर्म पर खूब सर्च करते हैं अगर इनका जन्म 11 सितंबर 1982 को हुआ है जो इस समय 41 साल की हो चुकी हैं इनकी ग्लेमरस लुक से कोई अंदाजा नहीं लगा सकता की ये इतनी साल की है , ये खुद को काफी मैन्टैन किये हुए रहती हैं ।
Shriya Saran Husband Name के बारे में और क्या करते हैं ?
अगर इनके Husband की बात करें तो एक रशियन हैं shriya saran अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताने से कतराती हैं वो सोशल मीडिया पर ज्यादा शेयर नहीं करती इनकी शादी 2018 में 19 मार्च को एक रशियन बॉयफ्रेंड जिसका नाम आंद्ररोई कोसचीव है ये अपनें लोखंडवाला स्थित आवास पर शादी की ।