Railway Station Retiring Room: अक्सर हम ट्रेन मे सफर करते रहते है , कभी घर तो कभी घर से दूर कई बार हमे ट्रेन लेट होने के वजह से या ट्रेन बदलने के लिए स्टेशन पे या कही रुकना पड़ जाता है जिसमे हमारे ज्यादा पैसे कर्च हो जाते है। अगर आप भी पैसे बचाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़िये इसमे हम आपको Railway Staion पे Retiring Room Book करने के तरीके के बारे मे बताएंगे।
Railway Retiring Room क्या है ।
Indian Railway Catering and Tourism Corporation सभी यात्रियो को जो Reservation/RAC टिकिट पर यात्रा करते है उन्हे Retiring Room की सुविधा उपलब्ध करवाता है । जनरल टिकिट धारक भी जो 500km दूरी से ज्यादा यात्रा करते है उन्हे भी ये सुविधा दी जाती है । Railway Retiring Room वह रूम होता है जो रेल्वे स्टेशन पर बहुत ही कम दाम मे यात्रियो को सोने के लिये उपलब्ध कराया जाता ये रूम कई प्रकार के होते है जैसे की Single Bed रूम , Double Bed Room, Dormitory type AC and नॉन एसी जिनका दाम अलग-अलग होता है, इन रूम को हम 24 से 48 घंटे के लिये बूक कर सकते है ।
IRCTC Retiring Room Online Booking कैसे करे?
रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बूक करने के लिये आपको Indian Railway की आफिसियल वैबसाइट https://www.rr.irctctourism.com/#/accommodation/ पर जा कर और उसमे अपना PNR लिख के आसानी से कर सकते है। अगर आपको ऑनलाइन विधि से रूम बूक करने मे दिक्कत आती है तो आप Ticket Window से Retiring रूम Form लेके उसे भर के भी आप Offline प्रक्रिया द्वारा भी रूम प्राप्त कर सकते है। Retiring Room Booking के दौरान आपको कुछ जरूरी दस्तावेजो की अव्सक्यता होगी जैसे की Aadhar/Driving Lisence/Passport.
नीचे दी गयी स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से IRCTC Retiring Room की Online Booking कर सकते है ।
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी रेलवे की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा ।
- उसके बाद आपको अपना पीएनआर नंबर डाल कर सर्च बॉक्स पे क्लिक करे ।
- अब आपको एक फॉर्म खुलकर दिखाई देगा जिसमे आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी ।
- डिटेल्स भरने के बाद आपको रूम नंबर और available slots dikhai देंगे जिन्हे आपको क्लिक करना होगा ।
- लास्ट स्टेप मे फॉर्म सबमिट और स्लॉट बूकिंग के बाद आपको पेमेंट पेज दिखाई देगा जिसमे आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा ।
- ऑनलाइन भुगतान के बाद अपना रिफ्रेन्स नंबर सेव कर ले और फ़ाइनल पेज को download कर ले ।
Note: ऑनलाइन भुगतान आप UPI/Net-Banking/Credit/Debit Card से कर सकते है ।
किन यात्रियो को मिलती है ये सुविधा ?
जो भी यात्री Indian Railway का Confirm AC/Non-AC (Sleeper) (Railway Window/Online ) विधि द्वारा टिकिट लेके यात्रा करते है उन्हे ये सुविधा दी जाती है । जल्दी ही रेलवे ने जनरल टिकिट धारको को भी जो 500 KM से ज्यादा यात्रा करते है उन्हे भी Railway Retiring Room की सुविधा मिल रही है ।
IRCTC Retiring Room Price
आईआरसीटीसी Retiring रूम आप कम से कम 1 घंटे से लेकर अधिकतम 48 घंटे के लिये Book कर सकते है जिसकी Price ₹10 से लेकर ₹40 तक होती है । अगर आप सिंगल रूम 24 घंटे के लिये लेते है तो अपको ₹20 चार्ज देना होगा , अगर आप dormitory( कई लोगो के साथ संझा किया हुआ रूम ) टाइप रूम लेते है तो आपको 24 घंटे के ₹10 देने होगे । 24 घंटे से 48 घंटे के रूम्स के लिये ₹40 चार्ज लगता है । इस शुल्क के बाद एस पर कुछ GST भी लगाई जाती है जो आपको वहन करना होगा ।
FAQs अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Railway Retiring Room की बूकिंग cost क्या है ?
Rilway Retiring room की 1 घंटे से लेकर 48 घंटे का मूल्य ₹10 से लेकर ₹40 के बीच है,जिसमे आपको GST भी देना होगा ।
Retiring Room की Availability कैसे चेक करे ?
Retiring Room की Availability आप आईआरसीटीसी की official वैबसाइट या ऊपर दिये गए डाइरैक्ट लिंक से भी कर सकते है ।
IRCTC Retiring room की सुविधा कौन-कौन लोग ले सकते है ?
जो लोग एसी/स्लीपर या General टिकट पर 500km से अधिक दूरी ट्रैवल करने वाले यात्री रेलवे Retiring रूम की सुविधा का लाभ उठा सकते है ।