oppo कंपनी नें इसी शुक्रवार को इस मोबाईल को लॉन्च किया है इस मोबाईल का A59 5G का नाम देते हुए ये बताया है की यह मोबाईल ग्राहकों को ज्यादा लुभानें वाली मोबाईल बनेगी यह एक अच्छा हैन्डसेट के साथ उभरा है उन्होंने यह भी बताया की यह मोबाईल ओप्पो A58 5G का स्थान लेकर एक नए फीचर्स के साथ आया है इस नए नवीनतम मोबाईल में एक स्लिम डिजाइन के साथ 90 यच जेड डिस्प्ले है और इसका ब्राइट्नेस 720 निट्स की पीक तक जाती है ।
Oppo A59 5G की स्टोरेज और रैम
इस Oppo मोबाईल में 4 जी बी रैम है और 128 जी बी स्टोरेज तक क्षमता है इसका मूल्य 14999 से शुरू हो रहा है और अगर आप रैम 6 जीबी और 128 की स्टोरेज चाहते हैं तो ये भी उपलब्ध है यह मोबाईल अभी मार्केट में नहीं है आपको यह Oppo मोबाईल इसी 25 दिसम्बर तक सारे ऑफलाइन स्टॉरेज और आंलाइन स्टोरेज अमेजन, फ्लिपकार्ट,ओप्पो स्टोरेज इत्यादि में उपलब्ध होगी ।
इस Oppo मोबाईल को दो रंग में उपलब्ध कराया गया है एक स्टारी ब्लैक और दूसरा सिल्क गोल्ड में बनाया गया है अगर आप इस मोबाईल को लेना चाहते हैं तो आपको शुरूआत में कैशबैक भी मिलेगा आप इसको बैंक ऑफ बड़ौदा, आइडीऍफ़सी फर्स्ट बैंक या एसबीआई कार्ड के जरीए इत्यादि से खरीदारी कर सकते हैं अगर आप ईएमआई के तहत लेना चाहते हैं इसमें नो-कास्ट ईएमआई की सुविधा है नहीं ओप्पों स्टोरेज वन कार्ड के जरिए खरीदारी पर 6 महीने के लिए 1500 रुपए तक की सुविधा है .
ON करे Google का ये फीचर और पाए स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा
Oppo A59 5G कैमरा
इस Oppo मोबाईल में 6020 चिपसेट के द्वारा शुरू है एमसी 2 जीपीयू की सुविधा दी गई है अगर इसको ईएमआई से लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं और आपको कुछ ऑफर भी मिल सकते हैं इस मोबाईल में जो कैमरा है ओप्पों A 59 5G में पीछे की तरफ डबल सेन्सर दिया है इसका मेगा पिक्सेल 13 अपर्चर वाला शूटर और 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सेल का बोके कैमरा है अगर हम आगे की कैमरा की बात करे तो आपको ऐफ बाई 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सेल सेंसेर दिया गया है जो किसी भी दृश्य को बिल्कुल सटीक और तेजी से खीच सकता है ।
OPPO बैटरी
इस Oppo मोबाईल की चार्जिंग की बात करे तो बताया गया है की 30 मिनट में 55 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है इसमें 33 वाट का सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग दिया गया है और इसकी बैटरी 5000 एम एच की मजबूत बैटरी रहने वाली है इस चार्जिंग पोर्ट की बात करें तो 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ लॉन्च हो रहा है ।
ओप्पो A 59 5G में आगे का कैमरा 8 मेगापिक्सेल दिया गया है और पीछे का कैमरा 13 मेगापिक्सेल के साथ 2 मेगापिक्सेल जोड़ दिया गया है और इसकी रैम 6 जी बी दिया गया है जो आपको हैंग की संभावना नहीं रहेगी और इसमें रखने की क्षमता 128 जी बी दिया गया है और बैटरी को 5000 mAh कपैसिटी के तहत लंबे समय तक टीके रहना की सुविधा दी गई है । अगर इसका ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो वह एनरॉइड का वर्ज़न 13 दिया गया है जो आपको स्पीड में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है ।