Kya kar rahe ho : अक्सर हम अपने आसपास के लोगों द्वारा सुनते रहते है, की क्या कर रहे हो या फिर आप क्या कर रहे हो और भाऊत से लोग तो अपने फोन मे ये भी पूछते है की गूगल क्या कर रहे हो या गूगल आप क्या कर रहे हो जो की गूगल इस सवाल का काफी मजेदार answer देता है, वैसे आज हम इस लेख मे Aap kya kar rahe ho और Kya kar rhe ho शब्द का English तथा इन दोनों शब्दों का अंतर जानेगे।
हममे से काफी लोगों को Kya kar rahe ho ki english spelling पता होती है, और काफी लोगों नहीं पता होती तथा वे गूगल पर इस शब्द का इंग्लिश जानने के लिए सर्च करते रहते है और यह शब्द कई तरीकों से पूछा जाता है जैसे की kya kar rahe ho meaning in english तथा kya kar rahe ho hindi meaning अगर आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े इस लेख मे हम इस शब्द को english mein, hindi mein तथा अन्य तरीकों से कैसे बोला जाए ये भी बतायेगे।
वैसे आपको बता दे की “आप क्या कर रहे हो ” यह एक प्रश्नवाचक शब्द है, यह इस शब्द का प्रयोग हम अक्सर किसी से पूछने के लिए की वह व्यक्ति क्या काम कर रहा है या कैसे कर रहा है। यह शब्द अक्सर हम फोन पे बात करते है तो सामने वाले व्यक्ति से पूछते है या फिर वह व्यक्ति हमसे पूछता है, या यह शब्द हमे अपने रिस्तेदारों से अक्सर सुनने को मिलता है।
इसे भी जाने : Weather Today at My Location Hourly Hindi Meaning
Kya kar rahe ho in english
क्या कर रहे हो? यह एक हिन्दी भाषा का शब्द है इसको English मे हम What are you doing ? बोलते है। वैसे इस शब्द का प्रयोग हम किसी से तब पूछते है, जब हमे जानना होता है की सामने वाला व्यक्ति क्या कर रहा है, वैसे हम इस शब्द का का प्रयोग बात को शुरू करने या अपनी बात को बढ़ाने के लिए भी करते है। जैसे की मान लीजिए आप लिख रहे है तब आपसे कोई पूछता है What are you doing? (Kya Kar Rahe Ho) तो आप उसे रिप्लाइ करते है, I am writing (मैं लिख रहा हु)।
Kya kar rahe ho बोलने के अन्य तरीके
इंग्लिश मे What are you doing? यानि आप क्या कर रहे हो को हम कई तरीकों से बोल सकते है, जिनमे से नीचे कुछ तरीके दिए गए है, आइए देखते है ।
- What are you up to?
- How are you spending your time?
- What are you currently engaged in?
- What activities are you involved in at the moment?
- What are you occupied with right now?
- May I ask what you’re doing?
- Can you tell me what you’re up to?
- What’s keeping you busy at the moment?
- What are you working on?
- What are you occupied with presently?
Kya kar rahe ho का Reply कैसे करे
अगर आपसे कोई पूछता है की आप क्या कर रहे तो आप उस Situation के अनुशार उसे बहुत ही अच्छे शब्दों मे रिप्लाइ कर सकते है, जैसे की –
- अगर आप अपने साइंस का प्रोजेक्ट पूरा कर रहे हैं: “मैं अभी साइंस का प्रोजेक्ट पूरा कर रहा हूं।”
- यदि आप पढ़ रहे हैं: “मैं [विषय का नाम] पढ़ रहा हूँ।”
- यदि आप आराम कर रहे हैं: “मैं बस आराम करने के लिए कुछ समय ले रहा हूँ।”
- यदि आप बाहर हैं और इसके बारे में: “मैं काम / खरीदारी / कर रहा हूँ।”
- यदि आप दोस्तों के साथ घूम रहे हैं: “मैं अपने दोस्तों के साथ समय बिता रहा हूँ।”
- यदि आप व्यायाम कर रहे हैं: “मैं जिम में Exercise कर रहा हूँ / दौड़ने जा रहा हूँ / आदि।”
Aap kya kar rahe ho का प्रयोग कब करना चाहिए?
जैसा की हम जानते है हमे हमेशा दूसरों की इज्जत करना सिखाया जाता है और हमे सबकी इज्जत भी करनी चाहिए, और हिन्दी भाषा मे आप बोलना मतलब की आप सामने वाले को रीस्पेक्ट दे रहे है, हमे हमेशा अपने शब्दों मे आप लगाने की आदत डालनी चाहिए। Aap kya kar rahe ho यह शब्द हम तब प्रयोग करते है जब हम पूछते है की वह व्यक्ति क्या कर रहा है, और kya kar rahe ho के आगे Aap लगा देने से यह शब्द रीस्पेक्ट भी दर्शाता है। और सामने वाले व्यक्ति को अच्छा भी लगता है।
Kya Kar Rahe Ho in English
क्या कर रहें हो शब्द का नीचे कुछ इंग्लिश मे वाक्य दिए गए है जिन्हे आप पढ़ के समझ सकते है।
- What are you planning to do this weekend?
- इस सप्ताह आपने क्या करने का प्लान किया है।
- What are you eating in breakfast?
- आपने नाश्ते मे क्या खा रहे हो ।
- What are you watching on TV right now?
- तुम अभी टीवी पर क्या देख रहे हो ?
- What are you wearing to the party tonight?
- आप आज रात की पार्टी मे क्या पहनोगे
- What are you listening to on your headphones?
- आप अपने हेडफोन मे क्या सुन रहे हो ?
- What are you studying in school?
- तुम स्कूल मे क्या पढ़ाई कर रहे हो ?
- What are you thinking about right now?
- आप अभी क्या सूच रहे हो ?
- What are you reading these days?
- आप इन दिनों क्या पढ़ रहे हो ?
आप क्या कर रहे हो इंग्लिश में क्या बोलते हैं? Aap kya kar rahe ho Meaning in English
आपको बता दे की “आप क्या कर रहे हैं?” यह एक बहुत ही सामान्य प्रश्न है और इसको इंग्लिश मे “What are you doing?” बोला जाता है, ईश शब्द उपयोग किसी से यह पूछने के लिए किया जाता है कि वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं या क्या कर रहे हैं। यह बातचीत शुरू करने का एक तरीका है और इसे कई तरीकों से पूछा जाता है जिनमे से कुछ ऊपर दर्शाये गए है, जैसे किसी कार्य के दौरान, या आकस्मिक मुलाकात के दौरान। यह सवाल अक्सर दूसरे व्यक्ति की गतिविधियों में रुचि व्यक्त करने के तरीके के रूप में उपयोग किया जाता है और इस शब्द के प्रयोग से आगे की बातचीत बढ़ती है।
Tum kya kar rahe ho English Mein Meaning
आपको पता होगा की इंग्लिश भाषा मे तुम या आप शब्द अलग-अलग नहीं होते English भाषा मे हमे respect का पता नहीं चलता इस वजह से हिन्दी भाषा काफी सराहनीय मानी जाती है इंग्लिश मे तुम तथा आप के लिए एक ही शब्द का प्रयोग किया जाता है वो है You अगर आपको इंग्लिश मे किसी से पूछना हो की तुम क्या कर रहे हो/आप क्या कर रहे तो इस शब्द का English meaning होता है What are you doing ?.
हिन्दी भाषा मे हम तुम का प्रयोग अपने से छोटी उम्र के लिए करते है और आप का प्रयोग अपने से बड़ों के लिए किया जाता है।
गूगल तुम क्या कर रहे हो | Google Tum kya kar rahe ho
आपने देखा होगा की बहुत सारे लोग अपने फोन मे गूगल असिस्टेंट से यह भी पूछते रहते है की hello google kya kar rahe ho या google aap kya kar rahe ho यह जान कर आपको अटपटा लग रहा होगा पर यह सच है और गूगल इस प्रश्न का मजेदार जवाब भी देता है, वैसे आप भी इस चीज को try कर सकते है बस आपको अपने फोन मे गूगल असिस्टेंट खोलना है और बोलना है की kya kar rahe ho google या google kya kar rahe ho और गूगल उत्तर सुन कर आप मजे ले सकते है।
निष्कर्ष
हमने इस लेख मे सीखा की aap kya kar rahe ho और Tum kya kar rahe ho को इंग्लिश मे कैसे बोले तथा aap kya kar rahe ho को अन्य तरीकों से कैसे बोल सकते है तथा इस प्रश्न का रिप्लाइ कैसे दे, और हमने गूगल क्या कर रहे हो इस बात पे भी चर्चा की आशा करते है की आपको kya kar rahe ho शब्द के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे जरूर शेयर करे और आपका कोई सुझाव हो तो हमे कमेन्ट मे जरूर बताए।
Kya Kar Rahe Ho कब बोला जाता है ?
क्या कर रहे हो इस शब्द का प्रयोग हम अपनी बातचीत चालू करने के लिए करते है, तथा यह शब्द दूसरे व्यक्ति की गतिविधियों में रुचि व्यक्त करने के लिए भी परोग किया जाता है ।
Kya kar rahe ho को अन्य तरीकों से कैसे बोला जाए।
What are you up to?
How are you spending your time?
What are you currently engaged in?
What activities are you involved in at the moment?
What are you occupied with right now?