kapil sibal राज्यसभा के सांसद है इनकी एक पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है इस X पोस्ट में यह लिखा गया है की “मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूँ राम मंदिर निर्माण से पहले आत्मदाह करूंगा” इस पोस्ट को देखते हुए उन्होंने यह बताया की ये बिल्कुल झूठ है मैनें ऐसा कुछ नहीं लिखा किसी में इसकी अफवा फैलाई है।
इस वाक्य को जाँच किया गया और बाद में पता चला की ये बिल्कुल झूठ बात है ये किसी के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है, Kapil Sibal ने खुद के बारे में बताया की आज मुझे ज्ञात हो गया की मेरा राजनीतिक विमर्श बिल्कुल नीचे आ चुका है ये बहुत दुख की बात है।
Kapil Sibal के बारे में जानकारी आखिर ये हैं कौन
Kapil Sibal एक सांसद है जो राजसभा से जुड़े हुए हैं कुछ समय पहले भारत सरकार द्वारा मानव संसाधन मंत्रालय में मंत्री बनाया गया जो पन्द्रहवी लोकसभा में चुना गया था। इनका जन्म 8 अगस्त 1948 को पंजाब राज्य के जालंधर में हुआ था जो भारत में पड़ता है.
इनकी पत्नी का नाम नीना सिब्बल है जो अब नहीं है , इनके 2 पुत्र हैं अगर राजनीति की बात करे तो यह भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस से जुड़े हैं इनकी पढ़ाई लिखाई सेंट जोन्स स्कूल चंडीगढ़ और दिल्ली विश्वविध्यालय व हावर्ड विश्वविध्यालय में हुई थी ये हिन्दू धर्म से तालुक रखते हैं ।
कुछ वर्ष पूर्व इन्होंने पृथ्वी विज्ञान मंत्री भी रहे थे अगर समय की बात करे तो 29 जनवरी 2006 से लेकर 22 मई 2009 तक पृथ्वी विज्ञान मंत्री रहे इनके कार्यकाल के दौरान प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह जी थे और पूर्व अधिकारी विजय गोयल व उत्तराधिकारी पवन कुमार बंसल जी थे . इस कार्यकाल के पहले विज्ञान और तकनीकी मंत्री भी रहे समय की बात करे तो 23 मई 2004 से 22 मई 2009 तक रहे इनके समकालीन में प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह व पूर्व अधिकारी विजय गोयल और उतराधिकारी पवन कुमार बंसल 29 मई 2009 से 29 अक्टूबर 2012 में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे इस समय भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व अधिकारी अर्जुन सिंह व उत्तराधिकारी पल्लम राजू थे।
कपिल सिब्बल की बात करें तो वह कुछ गीत भी लिखे हैं जो 2016 की फिल्म शोरगुल में गया गया था वो गीत थे तेरे बिना और मस्त हवा जो बहुत अच्छी गीत है इस समय दिल्ली के चाँदनी चौक के क्षेत्र से सांसद हैं ।
Kapil Sibal की कौन सी पोस्ट Social Media पर वायरल हो रही है
इनके बारे में जो अफवाह फैल रही है इस समय वो तेजी से सोशल मीडिया पर वाईरल हो रहा है जिसे लेकर ये बहुत भड़के हुए हैं इस पोस्ट को बार-बार री ट्वीट हो रहा है जो राम मंदिर को लेकर है इस स्क्रीन शॉट के बारे में बताया जा रहा है की ये 29 जुलाई 2020 का है । उन्होंने राम मंदिर बनने से पहले आत्मदाह की बात की थी , राम मंदिर के बारे में बताया जा रहा है की अयोध्या में इनकी भब्यप्रतिस्ठा होगी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगले महीने में 22 तारीख को किया जाएगा उसके बाद इस मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।
इसी की बात पर Kapil Sibal की की बात छिड़ी जो इसी मंदिर को लेकर था जिसमें आत्मदाह को लेकर बहस हुई इन्होंने ये बताया की बहस का अस्तर इतना बेकार हो चुका है की राजनीति में किसी को भी नीचे दिखाना कोई बड़ी बात नहीं रही है यह पोस्ट तब की है जब कपिल सिब्बल काँग्रेस के ओर से राज्यसभा सांसद थे और इस समय ये अब झूठी बताई जा रही है ।