अगर आप इंडिया से दुबई जाना चाहते हैं तो आपको पहले से ही कुछ धन राशि अपने बैंक बैलन्स में होना चाहिए। वह राशि 1 लाख 50 हजार तक आपके अपने अकाउंट में रहना चाहिए। इसी 1 लाख 50 हजार रु में आपका किराया और रहना, खाना शामिल रहेगा। इंडिया से दुबई जाने के लिए फ्लाइट टिकट लगभग 25000रु तक अलग-अलग फ्लाइट के अनुसार है यह मूल्य घट – बढ़ सकता है। यह मूल्य नई दिल्ली से बताया गया है। इसके अलावा आपको 7000 से 8000रु तक का वीजा भी मिलता है।
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा लखनऊ से कितना है जाने ?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आप दुबई जाना चाहते हैं, तो आपको लखनऊ शहर से 14 किलो मीटर दूर अमौसी में स्थित अन्तर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा जो चौधरी चरण सिंह के नाम से विख्यात है वहाँ जाना पड़ेगा। वहीं से आपको इंडिया से दुबई के लिए फ्लाइट मिलेंगे। अलग- अलग फ्लाइट के अनुसार अलग – अलग टिकट का मूल्य रहता है। जैसे अगर आप एयर इंडिया से जाते हैं तो आपका कुल खर्चा टिकट का 21963 रु तक लग सकता है। वहीं इंडी गो से जाते हैं तो आपका टिकट का मूल्य 26180 रु के आस-पास पड़ जाता है ।
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा वाराणसी से कितना है जाने ?
अगर आप वाराणसी से दुबई जाना चाहते हैं तो आपको लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश जाना पड़ेगा। यह वाराणसी से 26 किलो मीटर दूर उत्तर- पच्छिम में बाबतपुर में स्थित है। पहले इसे वाराणसी हवाई अड्डा के नाम से जाना जाता था। अक्टूबर 2005 में आधिकारिक तौर पर इसका नाम बदलकर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखा गया।
अगर आप यहाँ से दुबई जाते हैं तो आपका फ्लाइट टिकट का खर्च लगभग 25000 से 30000 हजार तक लग सकता है, यह आपको अलग – अलग फ्लाइट के अनुसार इसका मूल्य रहता है। आपको काउन्टर से पुछ- ताछ कर लेना चाहिए की किस फ्लाइट का टिकट कितना है।
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा पटना से कितना है जाने ?
पटना शहर से अगर आप दुबई जाना चाहते हैं तो आपको पटना विमान क्षेत्र जो पटना में संजय गांधी जैविक उधान के पास स्थित है। इसका कोड ICAO है, VEPT और IATA का कोड है PAT, यह एक नागरिक हवाई अड्डा है।
पटना से दुबई जाने के लिए हवाई टिकट का मूल्य 25000रु से 30000 रु तक का खर्चा आता है। यह मूल्य अलग- अलग फ्लाइट के अनुसार अलग हो सकता है । आप यहाँ से भी जा सकते हैं।
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा मुंबई से कितना है जाने ?
मुंबई से दुबई जाना चाहते हैं तो आपको मुंबई शहर में छत्रपति शिवाजी अन्तर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा पर जाना होगा। यह हवाई अड्डा दिल्ली के बाद दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और दुनिया का 28 वाँ सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।
इस जगह से अगर आप दुबई जाना चाहते हैं तो आपका कुल फ्लाइट टिकट का खर्च 21000रु से लेकर 30000 रु तक आ सकता है। यह आपके फ्लाइट पर निर्भर करता है की किस हवाई जहाज से जा रहे हैं । मुंबई का कोड BOM और दुबई का कोड DXB है ।
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा तमिलनाडु से कितना है जाने ?
अगर आप तमिलनाडु से जाना चाहते हैं तो आपको चेन्नई अन्तर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा, जो मद्रास इन्टरनैशनल एयरपोर्ट के नाम से भी विख्यात है। यह हवाई अड्डा भारत के दक्षिण में, तिरुसूलम 7 किलोमीटर में स्थित है । यह भारत का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है ।
यहाँ से अगर आप जाना चाहते हैं तो आपका फ्लाइट टिकट का कुल खर्चा दिल्ली के अपेक्षा कुछ कम है । आपको 16254 रु से लेकर 25000 रु तक टिकट का खर्च आ सकता है ।
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा कोलकाता से कितना है और कहाँ हवाई अड्डा है ?
कोलकाता से दुबई जाने के लिए सोच रहे हैं तो आपको कोलकाता में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा पर जाना होगा । यह हवाई अड्डा पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिए प्राथमिक विमानन केंद्र है । यह शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। सुभाष चंद्र बोस के नाम पर 1995 में नाम बदलने से पहले हवाई अड्डे को स्थानीय रूप से कोलकाता हवाई अड्डा और दम दम हवाई अड्डा के नाम से जाना जाता था।
यहाँ से आप जाते हैं दुबई तो आपका फ्लाइट का कुल खर्चा 18728 रु से लेकर 30000 रु तक या इससे अधिक लग सकता है । यह आपके यातायात पर निर्भर करता है की किस फ्लाइट से आप जा रहे हैं ।