How to Block Spam Messages: हम मे से लगभग अधिकतर लोग अनचाहे Spam Messages की परेशानी से जूझ रहे होगे इस प्रकार के Spam Messages अधिकतर हमारा ध्यान भटकाते रहते और हमारी Productivity मे बाधा बनते रहते है। कई बार इन प्रकार के Unwanted Messages मे spammy links भी होते है, जिनसे हमारे फोन के द्वारा Data Leak तथा ठगी होने का खतरा बना रहता है।
अगर आप भी इन तरह के Spam Messages से छुटकारा पाना चाहते है, और आप एक Android User है तो अपने फोन मे Google दी गई कुछ चंद सेटिंग्स कर के आप जल्द ही Spam Calls और Spam Messages से तुरंत छुटकारा पा सकते है
Spam Message Protection कैसे चालू करे? Block Spam Messages
इस Spam Filter Setting का उपयोग करने के लिए आपके Smartphone मे Google Messages app की आवस्यकता पड़ेगी उसके लिए आपको इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा या आज कल Google Message App हर फोन मे या रहा है, जो की default message app के रूप मे प्रयोग किया जा रहा है।
Spam Protection (Message) फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल मैसेज ऐप्लीकेशन को खोलना होगा उसमे आपको राइट साइड मे दिख रहे Profile Icon पर क्लिक करना होगा उसके बाद सेटिंग ऑप्शन को क्लिक करे।
सेटिंग ऑप्शन खुलने के बाद Spam Protection feature को ऑन करे, ऐसा करने से स्पैम प्रोटेकसन फीचर चालू हो जाएगा और अब आपको कोई भी unwanted message आपके इनबॉक्स मे नहीं प्राप्त होंगे।
मात्र कुछ दिनों मे डंकी मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई
Spam Call Protection कैसे चालू करे? Block Spam Calls
स्पैम मैसेजेस की तरह आप Spam Calls से भी बहुत ही आसानी से निजात पा सकते है। इसके लिए बस आपके फोन मे Google Dialer App (Calling App) की अवस्यकता पड़ेगी। सबसे पहले आपको गूगल डाइलर एप को ओपन करना होगा अब Right Side कॉर्नर मे थ्री डॉटस पर टैप करे और सेटिंग को खोले अब यह आपको सबसे ऊपर स्पैम call का option दिखेगा यहा आपको filter spam calls को ऑन करना होगा जिसे ऑन करते ही आपको Spams Calls से छुटकारा मिल जाएगा।
आपको बता दे की स्पैम काल या संदेश को बंद करने के लिए बहुत सारे एप प्ले स्टोर पर मौजूद है जैसे की Truecaller आदि पर ऊपर दिए गए स्टेप्स फॉलो करने से आप बिना किसी दूसरे एप की सहायता से आप Spam Calls and Messages से छूटकारा पा सकते है।