अगर आप जनना चाहते हैं की Hindi Typing के बारे में तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है की आज के वर्तमान युग में Typing प्रचलन में कुछ बदलाव हो चुका है पहले लोग टंकड़ मशीन का उपयोग करते थे जो इस समय लगभग समाप्त हो चुका है अब इसके स्थान पर Computer Typing का उपयोग होने लगा है क्योंकि इससे काम में तेजी आती है और जल्दी से काम निपट जाता है इस समय आपको टंकड़ मशीन का उपयोग शायद ही कहीं मिले लोग अंग्रेजी Typing तो आसानी से सीख जाते हैं पर हिन्दी टायपिंग करना थोड़ा कठिन हो जाता है चलिए आज आप जानेगे की Hindi Typing कैसे करें ।
Hindi Typing सीखने से पहले कुछ जरूरी बातें
आपको कुछ नियम को पालन करना होगा जैसे
- आपको सबसे पहले रोज प्रति 1 घंटा Typing करना होगा इससे आप की Skill अच्छी होगी ।
- Hindi Typing करते वक्त उँगलिया हमेशा होम रो पर रहनी चाहिए फिर आगे अगर आप टाइप करते वक्त रुकते हैं तो आप की उंगली होम रो पर ही रुकनी चाहिए ।
- अगर इसमें बिल्कुल सही तरीके से टायपिंग करना चाहते हैं तो आपको हर रोज इसका अभ्यास करना पड़ेगा इससे आपके अंदर निपुड़ता आएगी और एक अच्छा टाइपर बन पाएंगे ।
- आपको Hindi Typing करते वक्त जिसे टाइप करना चाहते हैं वही ध्यान होना चाहिए इससे आपकी स्पीड में तेजी आएगी आउए जल्दी से अपना काम पूरा कर पाएंगे ।
- एक अच्छा टाइप राइटर हमेशा अपनी हाथ के कलाई को हमेशा उठाया रखता है इससे उसका कॉनफीडेन्स बढ़ता है त्रुटि होने की सम्भावना कम हो जाती है ।
- हिन्दी में कई प्रकार के फॉन्ट रहते हैं जो अलग-अलग तरीके से लिखते है इनकी लिखावट में काफी अंतर रहता है कुछ फॉन्ट के नाम जैसे Mangal, Aprajita, DV-Kriti-OTF, Utsaah, Kriti Dev, Devnagri,इत्यादि
- आपको अपनी सारी उंगलियों को A,S,D,F पर बाई हाथ की उँगलिया रखें और दाहिनें हाथ की उँगलियाँ G,H को छोड़ कर रखें ध्यान रहे आपका हथेली उठा हुआ होना चाहिए ।
- अगर इस तरह आप रोज करते हैं तो आप जल्दी और एक अच्छा टाइपर बन जाएंगे ।
- ये इंग्लिश कीबोर्ड के तहत Hindi Typing के बारे में बताया गया है ।
Hindi Typing Mangal / मंगल फॉन्ट या इन्सक्रीप्ट के बारे में सीखें
आपको कुछ ऐसे अच्छर हैं जो शुरू में इसका अभ्यास करना चाहिए
ट च त क र प इस तरह के अभ्यास किताबों में दिए रहते हैं उन्हे खरीद कर बारी-बारी से एक चैप्टर को अभ्यास करें क्योंकि यह बेसिक होता है जब आपकी मात्रा की पकड़ अच्छी हो जाएगी तो आपकों छोटा-छोटा शब्द का अभ्यास करना चाहिए जैसे पर ,पक,रट , ,चोर,तोप,रोक,पति, कटर,चित,इत्यादि ये सब आपके शुरूआत के शब्द होते हैं आगे आपको दोहरे शब्द सीखना पड़ता है जो इससे थोड़े बढ़ के शब्द होते हैं जैसे कह ,डगर,रोटी,गौहर,दिग्गज,कुटीर,जादूगर,जैसे शब्द होते हैं जो आपके नीव को मजबूत बनाते हैं ।
इसके बाद आपको न वाला मंत्रा सीखना होता है जैसे ं ,म,न ,व,य,स,ल ये मात्रा सीखने के बाद अगला शब्द सीखना होता है ध्यान रहे इन सब का प्रयास हमेसा करते रहना है जब तक उंगलियों द्वारा ज्ञात न हो जाए की किस उंगली पर कौन सी मात्रा आ रही है या आएगी इसके बाद आपको न वाले शब्द में कंस,वन,नाम,सब्जी,मंगल,जंगल,सिक्किम,बंगाल,लावारिस,आदि शब्दों का अभ्यास करे ये सब आपके Typing वाले किताब पर दिया होगा सारे शब्द का अभ्यास करें ।
सारे मंत्राओं को कम से कम 8 से 10 पेज अभ्यास करें अगर आप सारी मंत्राओं का अभ्यास कर् चुके हैं तो आपको गिनती का भी अभ्यास कर लेना चाहिए की किस उंगली पर कौन सा नंबर आ रहा है ये आपको पैराग्राफ लिखने में आसान बनाएगा। अगर आपके पास नीचे की ऋ वाला हलंत चाहिए होता है तो आपको += दबाए जो आपके कीबोर्ड में दिया है।
जब आप सारी मंत्राएं सीख जाते हैं तो और उंगली कीबोर्ड के हिसाब से सेट हो जाता है मतलब अब उंगलियों को पता हो गया है की किस बटन पर कौन सी मंत्रा आएगी तो इसके बाद कोई हिन्दी का पाठ लें और उसे देख कर Hindi Typing करें कीबोर्ड पर ज्यादा न देखें उंगलियों से याद करनें की कोशिश करें फिर लिखने के बाद मिलाएं की कहाँ गलती हो रही है और कौन सा अक्षर छूट रहा है अगर कोई अक्षर बार-बार छूट रहा है या गलती हो रही है उसे कई बार अलग से टाइप करें ताकि वो हमेशा कंठसत हो जाए और कभी भूले ना।
एक पैराग्राफ को कम से कम कई बार टाइप करें इससे आपकी स्पीड में निखार आएगा और जल्दी-जल्दी टाइप कर पाएंगे एक पैराग्राफ को कई बार टाइप करने से ही आपकी स्पीड आएगी अगर आप अपनी स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं जब स्पीड आने लगें वो भी 90 या 95 एकुरेसी के साथ तब आप अलग-अलग पैराग्राफ को रोज टाइप कर सकते है आप कम से कम 3 महीने तक रोज करे तो आप एक अच्छे स्पीड और एकुरेसी के साथ सीख जाएंगे ।
मंगल हिन्दी देवनागरी लिपि के लिए एक युनिकोड फॉन्ट है जो सिस्टम के लिए डिफ़ॉल्ट हिन्दी फॉन्ट है यह हिन्दी देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली सभी भाषा जैसे हिन्दी ,नेपाली मराठी संस्कृत आदि के लिए एक डिफ़ॉल्ट फॉन्ट है मंगल एक प्रकार का स्क्रीन रीडिंग के लिए बनाया गया है मंगल एक युनिकोड है ।
मंगल में टाइप करने के लिए आपको एक विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होगा यह आपको इंटरनेट द्वारा या साइबर कैफे द्वारा इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्युटर या लैपटॉप में दलवा सकते हैं इससे आपको Hindi Typing करनें में कोई दिक्कत नहीं आएगी । कुछ सॉफ्टवेयर का नाम है जैसे इन्स्क्रिप्ट हिन्दी कीबोर्ड यह कीबोर्ड सरकार द्वारा बनाई गई एक सॉफ्टवेयर है ।
मंगल हिन्दी Hindi Typing के लिए आप अपने उंगलियों का विशेष ध्यान दें किसी भी अक्षर को टाइप करनें के लिए केवल एक उंगली का इस्तेमाल करें और अपनी उंगली को इस तरह सेट करें की उस उंगली से वही अक्षर दबे जिसकी जरूरत हो उसको दबा के फिर वहीं वापस उगली रखें जैसे कीबोर्ड पर रखा जाता है ।
आपको कुछ ऐसी मंत्राएं के बारे में बताने जा रहा हूँ जो थोड़ी दिक्कत पैदा करती है जैसे
द्व बनाने के लिए आपको द +् + व का प्रयोग करें
द्ध बनाने के लिए आपको द +्+य का प्रयोग करें
प्र बनाने के लिए आपको प + ् + र का प्रयोग करें
ट्र बनाने के लिए आपको ट + ् + र का प्रयोग करें
त्त बनाने के लिए आपको त +् + त का प्रयोग करें
रु बनाने के लिए आपको र + ु का प्रयोग करें
अगर आप किसी शब्द में कोई भो आधा अक्षर लिखना हो तो आप हलंत लगाकर उसे आधा कर् सकतें हैं हलंत का मतलब आधा होता है किसी भी अक्षर का आप ऐसे कर के सीख सकते हैं ।
बाएं Alt के साथ टाइप करनें वाले चिन्ह जो इस प्रकार हैं
! इसका कोड 33 है
” इसका कोड 34 है
% कोड 37 है
) कोड 40 है
( कोड 41 है
? का कोड 63 है
@ का कोड 64 है
” का कोड 148 है
_ का कोड 151 है
~ का कोड 152 है
[ का कोड 93 है इत्यादि कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो टाइप करते वक्त परेशान करते हैं इन्हे आप याद कर ले या अगर आप रोज Hindi Typing करेंगे या प्रैक्टिस करते रहेंगे तो आपको याद हो जाएगा ।
Hindi Typing Krutidev कैसे सीखें
Hindi Typing में Krutidev सीखनें के लिए आपको शुरूआत से कुछ शब्द की प्रैक्टिस करनी पड़ेगी जो आपकी Hindi Typing की नींव को खड़ा करेगी चलिए सीखते हैं
‘क िही श्यसार शब्द को कम से कम 8 से 10 पेज टाइप करें जब तक आपको याद न हो जाए उसके बाद आपको कुछ शब्द को टाइप करना है जैसे :-
रस , कह,शक,राय,रश,शय,कार,शोर,शेर,शीरा,रही,राही,कंस,रिहा,कोर,कोरा,शायर ,केसर,हिंसक,हराया,इत्यादि शब्दों को कई पेजों पर अभ्यास करें ताकि ये अक्षर याद हो जाए ।
ये शब्द आपको एक वाक्य में लिखना है इसमें सारे अक्षर शब्द में में मिल कर आ जाएंगें जैसे :-
शेर की हिंसा से सरकार होशियार है । इस वाक्य में आपका सारा अक्षर आ गया इस तरह आपको इसका उपयोग करना है । फिर इसके आगे कुछ और अक्षर को सीखना है और उसे Hindi Typing करना है जैसे:-
मतजल ख्चवपन इसको आपको कई बार कई पेज पर टाइप करें ये जब याद हो जाए तो कुछ शब्द को टाइप करें जैसे :-
खल, चल , वन, मोरनी,पल, कल , सच, लय ,मन इत्यादि शब्दों को कई बार अभ्यास करें
कुछ लंबा पैराग्राफ दे रहा हूँ उसे कई बार आप अभ्यास करें।
गंगा नदी नदी मात्र नहीं है, संसार की दृष्टि से गंगा हिमालय की गोद से निकला एक जल प्रवाह है,जो उत्तर प्रदेश , बिहार,झारखंड,था पच्छिम बंगाल के मैदानि भूभागों को हरा भरा बनाता है,बड़े रूप में गंगा देश के पाँच राज्यों में बहनें वाली नदियों का तंत्र है। समाजिक-धार्मिक रूप से गंगा एक सूत्र है,जो देश-विदेश के करोड़ों लोगों को आपस में जोड़ी हुई है ।
सैलानियों के लिए गंगा मौजमस्ती का एक आकर्षण है,जिसमें कई धर्म के लोग या के लिए गंगा वैतरडी है जिसमें स्नान कर के शुद्ध होते हैं यह नदी विश्व की सबसे पवित्र नदी है जो सबसे ज्यादा इसमें स्नान करने आते हैं यह नदी एक गंगा नदी के नाम से स्वरूप है जनसंख्या की वृद्धि से उपजे शहरीकरण एंव कारखानो ने गंगा की अविरल धारा को इस सीमा तक छोटा एंव प्रदूषित के दिया है की अब इसी गंगा का जल अब स्नान करने के योग छोड़ा है ।
पहले के समय में यह कहा जाता था कि गंगा जल वर्षों तक खराब नहीं होगी और न कभी इसकी संभावना है इसका एक स्वरूप आप हरिद्वार में देख सकते हैं यह गंगा जल आज भी विशिष्ट अभिलक्षण आज भी है ऐसा मन जाता है कि लाखों लोगों के गंगा में स्नान करने तथा इसमें कुछ लाभकारी बैक्टेरिया के संयोजन से प्रत्ययक्ष रूप से एक आत्म-शुद्धिकरण का प्रभाव उत्पन्न हुआ है जिससे पेचीस और हैजा जैसे जल प्रसारित रोगों से संक्रमित बैक्टेरिया गंगा जल में मर जाते हैंऔर बड़े पैमाने पर इन महामारी का होना का खतरा काफी कम हो गया और अब नहीं होती ।