PSU Stock: REC के शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बाजार मे हावी मुनाफावसूली के बीच. निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है REC का स्टाक. निवेशकों को 260 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है बीते एक साल में.
PSU Stock: PSU कंपनी REC लिमटेड में एक बड़ा कारोबारी अपडेट है जो पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली है. कंपनी ने सब्सिडियरी गठन का फैसला किया है कांकाणी पावर ट्रांसमिशन के नाम से. स्टॉक में मूवमेंट देखा गया इस अपडेट के आने के बाद जो गुरुवार (21 दिसंबर) को आया था. REC के शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बाजार मे हावी मुनाफावसूली के बीच निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है REC का स्टाक. निवेशकों को 260 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है बीते एक साल में.
REC ने किया सब्सिडियरी का गठन
REC लिमटेड ने कनकनी पावर ट्रांसमिशन (Kankani Power Transmission Limited) नाम से सब्सिडियरी बनाई है. राजस्थान में ट्रांसमिशन के लिए. REC पावर डेवलपमेंट ने इस सब्सिडियरी का गठन किया है. यह फुली ओन्ड सब्सिडियरी है REC पावर डेवलपमेंट एण्ड कंसल्टेंसी लिमटेड की. REC पावर REC लिमटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है.
REC ने इन्वेस्टरों को दिया बम्पर रिटर्न
बीते एक साल मे REC लिमटेड ने इन्वेस्टरों को को बम्पर रिटर्न दिया है जो 260% से ज्यादा है. 230 फीसदी से जयदा का रिटर्न है अब तक 2023 में. शेयर अब तक 150 फीसदी का उछाल दिखा चुका है 6 महीने के अंदर. REC के शेयर पर भी बाजार मे ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली का दबाव गुरुवार को दिखाई दिया. लो 108.05 रुपये और हाई 454.80 रुपये यह 52 वीक में. कंपनी का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा गुरुवार (21 दिसंबर) को .
(डिसक्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंदी फैसला करने के लिए अपने एडवाइजर से परामर्श लें।)