उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड ने हाल ही में UPP Vacancy 2023 की भर्ती निकाली थी जिसका फार्म भरने का समय खत्म हो चुका है। इसका फार्म 27 दिसम्बर 2023 को शुरू हुआ था और 16 जनवरी 2024 तक चला, इस फार्म को भरते वक्त कुछ छात्रों के आवेदन में गलती हो चुकी थी जिसके चलते इस फार्म का संसोधन करने की तारीख 17 जनवरी और 18 जनवरी रखी गई थी। इस UPP Vacancy 2023 में छात्रों ने खूब बढ़ चढ़ कर फार्म भरे हैं । इस पुलिस भर्ती में अपनी एक सीट पक्की करने से पहले आपको ये जानना पड़ेगा की इसमें कितना आपको मेहनत करनी है ।
UPP Vacancy 2023 में कितने फार्म भरे जा चुके हैं ?
इस UPP Vacancy में फार्म फरने की बात करें तो भर्ती बोर्ड ने बताया है की इस साल फार्म भरने की संख्या 50 लाख आए हैं और Vacancy 60244 है। इसी सीट में दोनों पुरुष और महिला की सीट शामिल है। अगर वर्ग की बात करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 24102 सीट है, EWS वर्ग के लिए 6024 सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264 सीट,अनुसूचित जाति के लिए 12650 सीट, और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद शामिल है ।
UPP Vacancy 2023 में एक सीट के लिए कितना Comptition रहने वाला है ?
इस UPP Vacancy में कुल आवेदन 50 लाख है इसी आवेदन में महिला भी शामिल हैं। अगर पुरुष की बात करें तो एक सीट के लिए 83 अभ्यर्थी शामिल हैं, वहीं महिला की बात करें तो एक सीट के लिए 125 अभ्यर्थी शामिल हैं । ये सब देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस साल कितना तगड़ा कॉम्पटीशन रहने वाला है।
अभ्यर्थी भी खूब मेहनत कर रहे हैं कोई लाइब्रेरी में पढ़ रहा है तो कोई कोचिंग जॉइन किया हुआ है जिसको जहाँ अच्छा लग रहा है वही इसकी तैयारी में जूटा हुआ है। यह भर्ती कई साल बाद आई भी है और अभ्यर्थीयों को हर वर्ग में 3 साल की छूट भी मिला है जिससे इसमें ज्यादा फार्म भी भरे जा चुके हैं।
पहले जो लोग किसी कारण वश रह गए थे उनको भी इस साल मौका मिल चुका है और ये अभ्यर्थी भी इस बार मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । अगर आप भी इसमें सिलेक्शन चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी syllabus को जनना होगा इसके बाद आपको इसकी तैयारी करनी होगी ।
UPP Syllabus की जानकारी
UPP Vacancy के परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो हैं मैथ ,रीज़निंग, हिन्दी,जनरल नालेज या G.K. /G.S. चलिए एक-एक कर के विषय के बारे में जानें ।
UPP Math का Syllabus
- नंबर सिस्टम
- औसत
- प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज
- दशमलव और भिन्न
- अनुपात और समानुपात
- लाभ और हानि
- डिस्काउंट
- कार्य, समय और दूरी
- मेन्सुरेशन
- सारणी और ग्राफ का प्रयोग
- विविध
- अंकगणितीय संगणना विश्लेषणात्मक कार्य
- ग्राफ़ और टेबल का प्रयोग
- कार्य,समय और दूरी
- क्षेत्रमिति
- मिश्रण
- मिसलेनियस, इत्यादि।
UPP Reasoning का Syllabus
- वर्गीकरण
- श्रृंखला
- कोडिंग और डिकोडिंग
- समस्या को सुलझाना
- शब्द निर्माण
- वर्णमाला परीक्षण
- भिन्नता
- खाली स्थान भरें
- समानता
- विभेदन क्षमता
- अवधारणा
- पर्यवेक्षण
- शब्द और आकृति वर्गीकरण
- रक्त सम्बन्ध, इत्यादि।
- दिशा का ज्ञान
- रक्त सम्बन्ध
- वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
- सम्बन्ध व आंशिक समानता
- अधूरी श्रृंखला पूर्ण करें
- संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि
- समय – क्रम परीक्षण
- वेन आरेख और चार्ट परीक्षण, इत्यादि।
मानसिक अभिरुचि
- जनहित
- कानून एवं शांति व्यवस्था
- कानून का शासन
- व्यावसायिक सूचना
- पुलिस प्रणाली
- साम्प्रदायिक सद्भाव
- अपराध नियंत्रण
- अनुकूलन की क्षमता
- समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, इत्यादि।
UPP का हिन्दी Syllabus
- हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएं
- हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला
- मुहावरे एवं लोकोक्तियां
- विलोम
- अनेकार्थक
- समरूपी भिन्नार्थक शब्द
- तत्सम- तद्भव
- पर्यायवाची
- वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
- अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
- रस, छन्द, अलंकार
- अपठित बोध
- प्रसिद्ध कवि
- लिंग, काल, क्रिया, वचन, कारक
- सर्वनाम
- विशेषण
- वाच्य
- अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय
- समास
- सन्धि
- लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
- हिन्दी भाषा में पुरस्कार, इत्यादि।
UPP का जनरल नांलेज
- भारत का इतिहास
- उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा, संस्कृति, परंपराएं और सामाजिक प्रथाएं
- भारतीय संस्कृति
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण
- भारतीय और विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
- मानव अधिकार
- भारतीय संविधान
- भारतीय कृषि
- भारत और उसके पड़ोसी देश
- राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
- महत्वपूर्ण दिन
- देश / राजधानियाँ / मुद्राएँ
- खोज और अनुसंधान
- उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस और सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
- आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद
- साइबर क्राइम
- विमुद्रीकरण और उसके प्रभाव
- वस्तु एवं सेवा कर
- सोशल मीडिया संचार
- किताबें और उनके लेखक इत्यादि।
पहले इन विषयों को ध्यान से देखें और इसी Syllabus के पाठ अनुसार तैयारी करें ।
UPP Mock Test के बारे में जानकारी
अगर आप इस UPP Vacancy में अपनी एक सीट पक्की करना चाहते हैं तो आपको हर रोज एक Mock Test देनी चाहिए । आपका Syllabus पूरा हुआ हो या न हो इससे आपकी स्पीड बकरार रहेगी और समय पर नियंत्रण पा जाएंगे और प्रश्न हल समय के अंदर ही करने की आदत बन जाएगी ।
बहुत से ऐसे छात्र होते हैं की जब तक उनका Syllabus ठीक से पूरा नहीं हो जाता तब तक Mock Test नहीं देते हैं आप ऐसी गलती कभी न करें और हर रोज एक टेस्ट देते रहें । अगर आपका अंक कम आता है टेस्ट में तो निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि टेस्ट केवल स्पीड को सुधारनें के लिए दिया जाता है पर कोशिश करें की अच्छे अंक लाने की इससे आपके अंदर कान्फिडेन्स बढ़ता है ।
UPP Vacancy जो आई है इसके टेस्ट में अच्छे अंक लानें की कोशिश करें, टेस्ट देने के बाद उस टेस्ट का analyse जरूर करें । अगर कहीं भी कोई प्रश्न गलती हो रहा है या बार-बार गलती हो रहा है उसे एक कॉपी पर नोट करें । उस प्रश्न को ध्यान से देखें की कहाँ गलती कर रहा हूँ उसे बार – बार हल करे । आगे फिर टेस्ट देने जाए तो ध्यान रखें की आगे ऐसा प्रश्न आएगा तो गलती नहीं करूंगा ।
UPP Vacancy टेस्ट देने के बाद उस टेस्ट का परीक्षण जरूर करें परीक्षण करनें में काफी समय दें इससे आपके अंदर कोई भी गलती प्रश्न होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी। आज के समय में बिना माक टेस्ट दिए सिलेक्शन नहीं हो सकता है ये सेलेक्टेड विद्यार्थियों की राय है ।
जो- जो अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं वो बताते हैं की हमनें बहुत सारे माक टेस्ट दिए हैं इसी की वजह से हम सफल भी हुए।
UPP का परीक्षा पैटर्न क्या रहता है ?
इस UPP Vacancy जो इस बार आई है इसका पैटर्न कुछ इस प्रकार है :-
- परीक्षा ऑनलाइन मोड कंप्यूटर आधारित होगी।
- परीक्षा में प्रश्न पत्र की प्रकृति द्विभाषी यानी की हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
- इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
- यह परीक्षा कुल 300 अंको की होती है।
- इसकी समयावधि 2 (दो) घंटे होगी।
- इस परीक्षा में 1/4 अंक के ऋणात्मक अंकन का प्रावधान है।
- UPP Vacancy के इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन भी होगा।
- प्रश्नों का स्तर Intermediate और हाई स्कूल तक का होगा।
विषय का नाम | प्रश्नों की संख्या | अंक |
---|---|---|
जनरल नॉलेज | 38 | 76 |
सामन्य हिंदी | 37 | 74 |
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता | 38 | 76 |
रीज़निंग / मेंटल एप्टीट्यूड | 37 | 74 |
कुल | 150 | 300 |
UPP Age Limit की जानकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस की उम्र की बात करें तो हर बार 18 से 22 रहता है लेकिन इस बार UPP vacancy लेट आने की वजह से 18 से 25 वर्ष कर दिया गया है और महिला अभ्यर्थियों के लिए 18 से 28 साल कर दिया गया है । इससे इस साल 50 लाख अभ्यर्थी इसमें फार्म भरे हैं ।
UPP में कितनी Hight की जरूरत होती है ?
इस बार की UPP Vacancy में अगर हम पुरुष की बात करें तो समान्य , ओबीसी , एस सी वर्ग वालों के लिए 168 सेन्टी मीटर और एस टी वर्ग वालों के लिए 160 सेन्टी मीटर होनी चाहिए ।
इसी UPP Vacancy में महिला की बात करें तो इनकी hight सामान्य, ओबीसी, एस सी वालों के लिए 152 सेन्टी मीटर और एस टी की 147 सेन्टी मीटर होनी चाहिए ।
UPP में दौड़ या शारीरिक दक्षता कितना माँगता है ?
UPP Vacancy जो इस बार आई इसमें कुछ इस तरह से शारीरिक माप की जाएगी ।
पद का नाम | शारीरिक दक्षता |
यूपी पुलिस कांस्टेबल | कद : पुरुष – 168 सेमी | महिला : 152 सेमी चेस्ट : केवल पुरुष : 80-85 सेमी। दौड़ पुरुष : 4800 मीटर (24 मिनट) महिला : 2400 मीटर ( 16 मिनट) |
इसमें किसी भी वर्ग के लिए कोई भी छूट नहीं दी जाती सबको इसी शारीरिक दक्षता से गुजरना होता है , वो भी दिए हुए समय के अंदर ही ।
UPP Salary Slip के बारे में जानकारी
इस की UPP Vacancy की नौकरी में कुछ इस तरह सैलरी मिलेगी है जो निम्न लिखित है
भत्ते का नाम | मिलने वाली राशी |
बेसिक पे | 21,700/- रुपये |
महंगाई भत्ता | 8,246/- रुपये (पोस्टिंग पर निर्भर) |
व्यक्तिगत भत्ता | 1,875/- रुपये |
वर्दी धोने हेतु भत्ता | 188/- रुपये |
मकान किराया भत्ता | 456/- रुपये इसमें सरकारी बैरक में रहने वाली व्यक्ति या प्राइवेट मकान हेतु किराया पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है |
कुल | 32665/- रुपये |
रिटायर होने के बाद मिलने वाली पेंशन हेतु कटने वाले पैसे (NPS) तथा अन्य कटौतियां | 2994+200 = 29471/- रुपये |
UPP Transfer के बारे में जानकारी
UPP Vacancy अगर आप select हो जाते हैं तो अपने निवास स्थान के जिले से सटे जिलों में कार्य नहीं कर सकते उसके बगल वाले जिलों में अपना ड्यूटी कर सकते हैं । इस नौकरी में शुरू के 3 साल बाद ही कहीं transfer किया जा सकता है ।