जैसा की लगभग सभी लोग जानते है, हर किसी के पास जो लोग मोबाईल फोन का इस्तेमाल करते है, उनके पास कभी न कभी किसी अनजान नंबर से काल जरूर आया होगा, और कई बार तो हममे से कई लोग अनजान फोन काल से काफी परेशान भी हो जाते है, इस वजह से Unknown Numbers की काल को Recieve करने मे काफी हिककिचाते है। और लोग जानना चाहते की Ye Number Kiska Hai आज हम इस इस आर्टिकल की मदद से बताएगे की किसी भी नंबर को Kaise Pata Kare वो भी बिल्कुल आसानी से।
अपने फोन से Ye Number Kiska Hai Kaise Pata Kare
अगर आप किसी अनजान नंबर को या किसी भी नंबर को अपने Android या iOS फोन के द्वारा पता करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कुछ एंड्रॉयड और iOS एप है, जिनका आप प्रयोग कर सकते है, और दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Truecaller App की मदद से
आपको बता दे की Truecaller एक बेहद लोकप्रिय App है, जो काफी लोगों द्वारा स्पैम काल ब्लॉक करने के लिए या फिर Unknown Number को Identify करने के लिए किया जाता है, आजकल काफी लोग इस App को अपने Smartphone मे Install कर के रखते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के Truecaller की मदद से Ye Number Kiska Hai आसानी से Pata Kar सकते है।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने फोन मे अगर आप Android User हो तो प्ले स्टोर खोले, अगर आप Apple User हो तो Apple स्टोर खोले।
Step 2. आब आपको सर्च बार मे Truecaller लिख के सर्च करना होगा.
Step 3. एप इंस्टॉल हो जाने पर ओपन करे, Truecaller के होम पेज पर ही आपको सर्च बार दिखेगा जिसमे आप मोबाईल नंबर लिख कर जिसका आप पता करना चाहे आसानी से कर सकते है।
Step 4. इस एप को इंस्टॉल करने के बाद कोई भी काल आती है तो आपको उस नंबर का नाम पहले ही पता चल जाएगा।
Truecaller App से आप अपने Contact List मे सेव नम्बर का भी पता आसानी से लगा सकते है।
अपना Blocked WhatsApp Unban कैसे करें।
Google Dailer (Phone) एप की मदद से
Phone App by Google भी एक बेहद पॉपुलर एप है आज कल ये app लगभग काफी Smartphone मे by Default आ रहा है, और इस एप की लोकप्रियता का ये भी कारण है की ये बिल्कुल फ्री है, इसमे कोई Ads भी नहीं आती तथा ये Google के तरफ से लॉन्च हुआ है, जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर के आप Google Dailer (Phone) एप की मदद से Ye Number Kiska Hai आसानी से Pata कर सकते है।
आपको बता दे की गूगल फोन एप का इस्तेमाल सिर्फ Android Smartphone User ही कर सकते यह App iOS यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है।
Step 1. गूगल फोन एप की मदद से मोबाईल नंबर धारक का नाम पता करने के लिए आपको प्ले स्टोर से (Phone by Google) एप को डाउनलोड करना होगा।
Step 2. एप इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको ओपन करना होगा अब ये आपसे बोलेगा की इस एप को डिफ़ॉल्ट dialer के रूप मे सिलेक्ट करे, डिफ़ॉल्ट सेट करने पर यह एप ओपन होगी।
Step 3. अब ऊपर दिए गए राइट कॉर्नर मे थ्री डॉट को Tap करे और एप की सेटिंग को ओपन करे।
Step 4. यह आपको सबसे ऊपर Caller ID and Spam का ऑप्शन दिखेगा उसे टच करे।
Step 5. See Caller and Spam ID को ऑन कर दे, अब आपको कोई भी काल आएगी तो आपको उस नंबर का नाम आपको पता चल जाएगा, अगर आप किसी अन्य नंबर का नाम जानना चाहते है तो उसे आप सर्च बार मे लिख के भी सर्च कर सकते है।
अगर आप चाहते है की आपके नंबर पे कोई भी स्पैम काल न आए तो आप Setting मे दिए गए Filter Spam Call फीचर को ऑन कर सकते है जिससे की आपको कोई भी स्पैम काल नहीं प्राप्त होगी।
Ye Number Kiska Hai Kaise Pata Kare बिना किसी एप के
अगर आप बिना कोई App download किए किसी नंबर के बारे में पता लगाना चाहते हैं की वो number किसका है, तो उसे आप बिल्कुल आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर से पता कर सकते है। वो भी बिना किसी शुल्क के।
Truecaller द्वारा
आप बिना किसी App के किसी भी मोबाईल नंबर की डिटेल्स के बारे मे जानना चाहते है, की किस व्यक्ति ने काल किया तो आप इसे आसानी से पता कर सकते है। बिना किसी App की सहायता से Phone Number धारक की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप को अपने Browser को ओपन करना होगा और गूगल पर Truecaller सर्च करना होगा। अगर आप Truecaller की Official Website जानते है तो आप डायरेक्ट लिख के भी खोल सकते है।
वेबसाईट खुलने के बाद सबसे ऊपर आपको उसमे मोबाईल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन दिखेगा , जैसा की आप चित्र मे देख सकते है, जिसका भी आप मोबाईल नंबर का डिटेल्स जानना चाहते है, वह नंबर दर्ज करे और सर्च icon को क्लिक करे। अब आपको उस नंबर की सारी जानकारी दिखेगी।
Emobiletracker द्वारा
बिना कोई अपनी निजी जानकारी दिए ,किसी भी नंबर के बारे मे पता लगाना चाहते है तो Emobiletracker आपके लिए बेहद अच्छा विकल्प होगा इस वेबसाईट मे सिर्फ आपको वह मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बारे मे आप जानना चाहते है, इसमे आपको लॉगिन या अपनी कोई भी जानकारी साँझा करने की जरूरत नहीं होगी।
Emobiletracker से किसी नंबर का पता लगाने के लिए आपको (emobiletracker.com) पर जाना होगा अब आप जिस Country के नंबर के बारे मे जानना चाहते है उस Country का कोड सिलेक्ट करे फिर नंबर दर्ज करे उसके बाद Track Now पर क्लिक करे अब आपको उस नंबर की सारी डिटेल्स शो होगी।