परिचय
Khan Sir एक अध्यापक है जो बिहार राज्य पटना में बच्चों को कोचिंग के माध्यम से पढ़ाते हैं ये एक अच्छे अध्यापक हैं और सारे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं शुरूआत में इन्होंने एक छोटे से कोचिंग के माध्यम से पढ़ाना शुरू किया आज इनकी एक बड़ी संस्था है । इनकी कोचिंग इतनी मशहूर है की लोग दूर-दूर से अलग-अलग राज्य से पढ़नें आते हैं । खान सर एक नेक दिल इंसान है और सबसे प्यार से पेश आते हैं और इनका पढ़ाना बहुत सरल रहता है जो विधार्थी को आसानी से समझ में आ जाता है कभी – कभी तो लोकल भाषा का प्रयोग कर के समझाते हैं जिससे विद्यार्थी को कोई डाउट ही नहीं रहता।
Khan sir वर्तमान में इतना लोकप्रिय हो चुके हैं की इनकी चर्चा पूरे भारत में हैं अब ये दो तरह के माध्यम से विद्यार्थीयों को पढ़ाते हैं एक Offline और दूसरा online इनका YouTube पर एक चैनल है जिसका नाम Khan GS Research Centre है जब करोना आया था उस समय सारे इंस्टिट्यूट बंद हो चुके थे Khan Sir ने स्टूडेंट की मदद के लिए ये चैनल खोले थें जो आज इनके चैनल के subscriber 2.23 करोड़ हैं।
इनके YouTube चैनल पर सारे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है और उनकी फीस केवल नाम मात्र है इनका मानना है की भारत के जितनें भी विद्यार्थी हैं जो गरीब हैं और पैसे के कमी से पढ़ाई छोड़नी पड़ती है वो अपना पढ़ाई न छोड़े और अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान दें।
Khan Sir ने कहा है की मैनें गरीबी देखी है इसकी वजह से क्या हाल होता है मै जनता हूँ , आज इनके YouTube चैनल पर अब UPSC की भी तैयारी करवाई जा रही है जो बहुत ही कम फीस है जिससे कोई भी विद्यार्थी इस बैच को खरीद कर पढ़ सकता है और उन्हे इधर-उधर भटकनें की जरूरत नहीं है और अपना सपना साकार कर सकता है ।
Khan Sir Real Name क्या है
Khan Sir का जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला 1993 में हुआ था पर इस समय पटना बिहार में रहते हैं नागरिकता इनका भारतीय है,इनका Real Name फैजल खान है , इनका पता किसान कोल्ड स्टोरेज साईं मंदिर के पास चक मुसल्लहपुर पटना बिहार में है ।
Khan Sir की Speech
khan Sir एक स्थान पर गए हुए थे और उन्होंने दर्शकों की भीड़ देख कर कहा था की भारत में एंटेरपयोर इतने बड़े संख्या में आ रहे हैं और काफी खुशी हुई इस चीज को देखकर की भारत चैन्जिंग की तरफ जा रहा है ।
Khan Sir कहते हैं की हमेशा सीखनें की प्रवृति रखिए और आज के टाइम पर इतना लोगों में दूसरों के प्रति जलन उत्तपन्न हो चुका है की पड़ोसी भी आपके प्रगति को देख कर हिन भावना से देखता है इससे आप खुद को बचा के रखिए लेकिन किसी के जलन से कुछ नहीं होता देखिए अगर गाँव में किसी का समोसे की दुकान खूब चलने लगती है तो एक और उसके बगल में खोल देता है ।
Khan Sir कहते हैं की डिसीजन आप कभी भी और के मर्जी से इन्फ़्लुएनस हो के मत लीजिए वो कभी भी डिसीजन सही नहीं होगा डिसीजन आपका अपना होना चाहिए क्या कर सकते हैं और ये जिस दिन पेहचान गए उस दिन समझिए अपना आधा काम अपने से कर दिए और ये सबके अंदर कुछ न कुछ है ऐसा नहीं है ऊपर वाला आपको खाली हाथ भेजा है सबके अंदर कुछ न कुछ है लोग कहते हैं की खाली हाथ तो आए थें ।
इनका कहना है की खाली हाथ जाना नहीं है इस देश का रीड चुका के जाना है समाज को कुछ दे के जाना है एक अच्छे सिद्धांत और एक अच्छे कर्म को देकर जाना है ।
क्या कोई कह सकता है की अब्दुल कलाम खाली हाथ गए थे, विवेकानंद खाली हाथ गए थे और भी लोग जैसे अंबेडकर आदि, नहीं ये लोग खाली हाथ नहीं गए थे तो इस देश में हम खाली हाथ जरूर आए थे पर इस देश का कर्ज उतारना है खाली हाथ जाना नहीं है,कुछ ऐसे सिद्धांत अपने साथ या अपने कुछ यादें छोड़ के जाना है की दुनिया याद कर सके।
हम लोग को और हमेशा चीजों में अपनी ईमानदारी करिए आप कितना ईमानदारी से काम करते हैं कितना लगन से काम करते हैं सफलता इसी चीज पर डिपेंड करती है बाकी ऐसे चीजे ये करना चाहिए वो करना चाहिए नहीं बस कितना समय दिए हैं किसी चीज को कितनी ईमानदारी से कीये हैं ये मायनें रखता है ।
आप किसी चीज को समय नहीं दीजिएगा तो कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं और इंटेरपेनयोर, बिजनेस, इन सब की चीजों में एक चीज बहुत बड़ी डेलीमा होती है की सोचते बहुत ज्यादा हैं लोग प्लानिंग बहुत करते हैं जैसे 6 महीने से उसका प्लानिंग ही चल रहा है अरे ! भाई 6 महीने में काम काम शुरू किये होते तो कुछ एक्सपीरियंस हुआ होता या कुछ ठोकरे लगी होती शुरू कर दो चाहे जैसे करना है यहाँ पर ऐसे थोड़े हो सकता है की पूरा खत्म हो गया । कोई भी चीज कभी भी जमीन से सीधा पेड़ बन कर नहीं निकल सकता पौधा ही निकलेगा।
आज सीखिए क्योंकि कल कोई शुरू करता है आपके बाद तो आपके पास उसे एक दिन का एक्स्ट्रा अनुभव रहेगा और हमेशा याद रखे रहिएगा अकल बादाम खाने से नहीं ठोकर खाने से आती है जितना ज्यादा आप ठोकर खाएंगे उतना ज्यादा अकल आने वाली है दुनिया का कोई इंसान जो सफल है कह दे की हमको ठोकर नहीं लगा है या कोई कह दे की हम एक ही बार में यहाँ आए हैं कभी नहीं आ सकते। शुरूआत करिए ज्यादा प्लानिंग की चक्कर में नहीं पड़े कितनी भी प्लानिंग कर के आएंगे कुछ न कुछ चीजे गड़बड़ होंगी क्योंकि किताबी नालेजे ये मोटीवेशन ये सब चीजे ये सब अलग चीजे हैं ।
जब जमीन पर उतर कर सामना करेंगे तो कुछ अलग ही महसूस होगा, जइस पत्थर पर चोट नहीं लगती वो कभी मूरत नहीं बन सकता इसलिए जितना हो सके कोशिश करें किसी भी चीज से घबराना नहीं चाहिए जिसके जीवन में कठिनाई आ रही है आप समझिए की आप सही रास्ते पर जा रहे हैं क्योंकि वही रास्ता सफलता का है और अगर आपके जीवन में कठिनाई नहीं आ रही है आप गलत रास्ते पर हैं क्योंकि सफलता का रास्ता बहुत ही कठिन होता है।
Khan Sir बताते हैं की वर्तमान में डिजिटल इंडिया चल रहा है सबके हाथ में मोबाईल हो गया है एक चीज आप बहुत आगे बढ़ कर देखेंगे तो आपको एक प्रॉब्लेम फेस करेंगे बिना मतलब आपके ऊपर उँगलिया उठाने लगेंगे बिना मतलब के जिनका कोई मतलब नहीं इन सब चीजों से कभी नहीं घबराइएगा ये कास्ट होगी जब आप बहुत आगे जाएंगे तो पहले से ही अपना माइन्ड मेक अप कर के रखिएगा लोग होंगे जो बीच में बिना मतलब के सवाल पूछेंगे इनको कभी भी इन्टरटेन मत कीजिएगा Khan sir की कहावत है की “कुत्तों की रेस में दौड़ने से घाटा ये है कि जितने के बाद भी कुत्ता ही कहलाएगा”।
काबिल इतना बनिए की लोग आपको रोकने के लिए साजिस करना पड़े कोशिश नहीं उस लेवल पर जाइए आप की लोग कहें की कैसे ये आगे निकल गया कहने का मतलब ये है की खुद को पहचानिए की आप किस क्षेत्र में माहिर है और उसे कर डालिए ।
Khan Sir Net Worth कितना है इसके बारे में जाने
Khan Sir पेशे से एक अध्यापक हैं जो यूट्यूब के माध्यम से लोगों को पढ़ाते हैं इनका महीने की कमाई यूट्यूब से 10 से 12 लाख रुपए है और Net Worth 5 करोड़ रुपए है।
Khan Sir In Kapil Sharma Show के बारे में
Khan Sir से कपिल शर्मा शो में पूछा गया था की आप किस तरह किसी विधार्थी को समझाते हैं की पूरे बारीकी से समझ में आ जाता है, उसनें कहा था की अगर हमें ट्रेन के बारे में बताना है किस तरह बनाई जाती है तो हम लोग वही चले जाते हैं जहाँ ट्रेन बनती हैं और वहाँ के वर्कर्स से जानकारी इकट्ठा करते हैं इन्होंने बताया की कभी-कभी तो यार्ड में भी जाना पड़ता है जानकारी लेने के लिए फिर वहाँ से समझ कर इसको एक आसान भाषा में समझाते हैं जिससे विद्यार्थी को बिल्कुल समझ आ जाता है।
अगर आप Khan Sir का विडिओ ढूंढ रहे हैं तो द कपिल शर्मा शो की तो आपको एपिसोड नंबर 294 पर जाना होगा वहाँ इनका विडिओ पड़ा मिलेगा ।
Khan Sir New Year 2024 में क्या कहा
Khan Sir ने नए साल पर सबको बहुत सारा बधाई दी इन्होंने कहा की 2023 तो चल गया अब 2024 आ चुका है और इसनें कहा की इस साल को और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी जो जिस फील्ड में है और बेहतर करने की कोशिश करें हम लोग एजुकेशन फील्ड है बच्चों के लिए इन्होंने कहा है की और ज्यादा मन लगा कर पढ़ाई करिए ताकि आपके माँ-बाप का नाम रोशन हो, जो-जो गलतियाँ 2023 में किए थे उनसे सीखे और न दोहराए ।
ऐसे सपना मत देखे की आप से पूरा ही न हो पाए जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं वो मन लगा के करें , Khan Sir ने बच्चों को कहा है की अपने विषय को बार-बार रिविजन करते रहें और अपनें नोट्स से पढ़ाई करें अगर आप बुक या पीडीएफ़ से पढ़ाई कर रहे हैं और जिसे आप बार भूल रहे हैं उन्हे हाइलाइटर से अन्डरलाइन करें और उसे बार-बार पढ़ें ।
इस Khan Sir ने UPSC का नया बैच इस नए साल में लॉन्च किए हैं आप यहाँ से तैयारी भी कर सकते हैं।