यह एक कानून है जो पुराना कानून है पर इस समय Hit And Run कानून में कुछ बदलाव किये हैं जो ट्रक वाहन और सरकारी वाहन के ड्राइवरों में हफरा- तफरी मच गई है, इस कानून में सरकार द्वारा दिए बयान में कहा गया है को अगर कोई बड़ी वाहन से किसी का दुर्घटना होता है तो उसे बहुत भारी जुर्माना लगेगा इसी के चलते देश भर के बड़े वाहन के ड्राइवर सड़कों पर धारना प्रदर्शन कर रहे हैं और कहीं-कहीं तो चक्का जाम कर रहे हैं ।
Hit and Run New Law के कानून में बताया गया है की अगर कोई ट्रक या ट्रांसपोर्ट से किसी की दुर्घटना होती है तो उन्हें 10 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना लगेगा, इसी कानून को लेकर ड्राइवरों में हलचल मच गई है और बहुत नराज चल रहे हैं उनका कहना है की इस कानून को वापस लिया जाए ये हर जगह हड़ताल कर रहे हैं ।
अभी भी इनकी जनसंख्या बढ़ती जा रही है और करीब आधे से अधिक ट्रक वाहन बंद हो गए हैं कई ऐसे राज्य है जहाँ सड़क सुना हो गया है जैसे उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड ,राजस्थान, हरियाणा, पंजाब,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर इत्यादि सड़क पर उतर कर हड़ताल कर रहे हैं इसी बीच गैर राजनीतिक दल काँग्रेस नें इनकी यूनियन बैठक का न्योता दिया है और कहा है की इसमें हम आपकी मदद करेंगे जिससे आप लोगों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े ।
फिर हाल तो सरकारी वाहन और ट्रक तो दिख ही नहीं रहे हैं और जनता को आने-जाने में तकलीफ हो रही है और अब तो प्राइवेट बस भी इस हड़ताल में धीरे-धीरे अपना कदम बढ़ा रहे हैं बताया जा रहा है की महाराष्ट्र में ड्राइवर इतना आक्रोश में हैं की पुलिस वालों पर धाबा बोल दिया है और ये घटना सोशल मेडिया पर भी वाइरल हो रहा है और कई राजमार्ग भी बंद हो चुके हैं , पुलिस द्वारा इन ट्रक ड्राइवर भाइयों को सड़क पर हड़ताल करनें से रोक जा रहा है पर वे मान नहीं रहे हैं मुंबई के डीसीपी ने बताया है की करीब 40 ट्रक ड्राइवरों को हिरासत में लिया गया है ।
पुलिस का कहना है की प्रदर्शन इनको शांति पूर्वक करना चाहिए ताकि पब्लिक को कोई दिक्कत का सामाना न करना पड़े इन लोगों की वजह से सड़क जाम पड़ गया है लोगों को आने जानें में तकलीफ हो रही है । भारतीय न्याय संहिता में Hit And रन के कानून में बताया गया है की अगर ट्रक या बस की लापवरवाही की वजह से किसी की के साथ हादसा होता है और प्रशासन को सूचित नहीं करता और भाग जाता है तो उन पर 10 साल की जेल और 10 साल का जुर्माना लगेगा ।
इस साल देश भर में नए साल की शुरूआत चक्के जाम से हुई है इन चक्के जाम से कई लोगों को अपनें काम में बाधा पहुँच रही और एम्बुलेंस को भी रुकना पड़ रहा है जिससे मरीजों को काफी तकलीफ हो रही है और दर्द दे चीख रहे हैं ।
Hit And Run क्या है इसे समझें
यह एक कानून है जो यातायात कानून है Hit And Run का मतलब यातायात में किसी को लापवरवाही से टक्कर मार कर भागना जो एक आपराधिक कार्य है इसको लेकर न्यायलय में अपराध माना गया है , यह कानून को तब बनाया गया जब वाहन का आविष्कार होने लगा इनके वजह से लोग को आने जाने वक्त परेशानी होने लगी । यातायात टक्कर पीड़ितों को अपराधियों की पेहचान करनें और उन्हें सबक सिखाने के लिए ये कानून लाए गए जिससे कोई वाहन किसी की दुर्घटना कर के भाग खड़ा न हो और वह सावधानी पूर्वक वाहन चलाए।
इस कानून के तहत ड्राइवर का लाइसेंस को रद्द कर दिया जाता है और उन्हे दंड भी दिया जाता है यह कानून कई देशों में कई प्रकार से लागू है जैसे कुछ देश हैं ऑस्ट्रेलिया,बांग्लादेश,कनाडा,चीन , हाँग काँग ,जर्मनी ,मकाउ ,न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया ,ताईवान, यूनाइटेड किंगडम , संयुक्त राज्य अमेरिका इत्यादि देशों में भिन्न-भिन्न तरह से कानून चलते हैं ।