
जमुई शहर में 51 कन्याओं को बिदाई सम्मान समारोह में उपहार देकर किया गया सम्मानित
जमुई से प्रशान्त किशोर
एंकर:बिहार सरकार की मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था आशा पायल फाउंडेशन के सौजन्य से जमुई शहर के गांधी पुस्तकालय सभागार में 51 कन्याओं के लिए बिदाई सम्मान समारोह कस भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय प्रताप एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बिधिवत उद्घाटन किये।समारोह पूर्वक आयोजित कार्यक्रम में आगत अतिथियों द्वारा नवविवाहित कन्याओं को साड़ी चुनरी गद्दा बक्सा एवं श्रृंगार प्रसाधन के सामान देकर सम्मानित करते हुए बिदाई दी गयी।जमुई शहर में संचालित आशा पायल फाउंडेशन के द्वारा बाल विवाह,दहेज प्रथा एवं भूर्ण हत्या पर रोक लगाने तथा महिलाओंको प्रशिक्षण देकर स्वाबलंबी बनाने का कार्य किया जा है।इस मौके पर दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरूष कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक अजय प्रताप ने एक तरफ जहां आज देश मे बेटियोंऔर बहुओं पर अत्याचारकिये जा रहे हैं तो वहीं गैर सरकारी के संस्थान के द्वारा नवविवाहित कन्याओं को कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें कुछ उपहार स्वरूप देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी जा रही है।संस्था की ओर से ऐसे कार्यक्रम समाजहित में सराहनीय एवं प्रसंसनीय कार्य है।बेटियों को पराया धन समझने की भूल करने वालों के लिए ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सोच को बदलने में सही सार्थक प्रयास साबित होगा।