
तेलमर को प्रखंड बनाने की मांग, चलाया हस्ताक्षर अभियान
नालन्दा (बिहार) – हरनौत प्रखंड के सबसे बड़े गांव तेलमर को प्रखंड बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसके लिए रोहित कुमार व जयनारायण सिंह के नेतृत्व में शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मांग के समर्थन में अभी तक चार सौ लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं।
रोहित ने बताया कि वर्तमान प्रखंड मुख्यालय तेलमर से करीब पंद्रह किमी दूर है। इसी तरह की स्थिति यहां से चंडी, नगरनौसा, बख्तियारपुर और खुसरुपूर प्रखंड की है।
तेलमर में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूल, अस्पताल, थाना, पोस्टऑफिस हैं। अन्य कार्यों के लिए हरनौत जाने की मजबूरी होती है। इस वजह से इसे प्रखंड बनाया जाय। स्वयं सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि छोटे ब्लॉक, जिला और राज्य से वहां विकास की संभावना अधिक होती है।
तेलमर को प्रखंड बनाने से दूरस्थ पोकड़, सोराडीह, कोलावां समेत दर्जनों गांवों को लाभ होगा।
रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद