
ज़िला क्रिकेट लीग सत्र 2019-20के प्रथम सेमीफाइनल मैच
रिपोर्ट- कुमार सुबिद
शेखपुरा – ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित ज़िला क्रिकेट लीग सत्र 2019-20के प्रथम सेमीफाइनल मैच में आज बरबीघा क्रिकेट क्लब ने एकसारी क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवाज़ के 30 राहुल के 30 एवं संतोष 24 रनों के मदद से 159 रन बनाए बरबीघा के सूरज ने 28 पर 04 और अमित ने 23 रन पर 02 विकेट लिए बरबीघा को मैच जीतने के लिए160 रन बनाने थे जो उसने 07 विकेट खो कर 163 रन बना कर मैच जीत लिया बरबीघा के कैप्टन सोनू ने शानदार 55 रन अमित17 एवं अभिषेक ने 13 रानो का योगदान किया एकसारी के अभिषेक 14 रन पर 02 एवं रोशन ने 32 रन पर 02 विकेट प्राप्त किया बरबीघा के सोनू सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया कल दूसरे सेमीफाइनल मैच में आज़ाद क्रिकेट क्लब चेवाड़ा का मुकाबला बुधौली क्रिकेट क्लब से होगा अम्पायर मधु कुमार मिथलेश कुमार थे।