
सुशासन सम्पोषित लाठी-गोलीकांड के खिलाफ मुंगेर बंद होगा ऐतिहासिक – केशरी
सुशासन सम्पोषित लाठी-गोलीकांड के खिलाफ मुंगेर बंद होगा ऐतिहासिक – केशरी
फिर किसी अनुराग को बेमौत नहीं मरना पड़े और ना ही किसी को बेवजह सुशासन सम्पोषित लाठी-गोलीकांड का शिकार होना पड़े इसलिए कल के मुंगेर बंद को पूरी तरह से स्वत:स्फूर्त और ऐतिहासिक बनाया जा रहा है।
उपर्युक्त बातें एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने मुंगेर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा। श्री केशरी ने कहा कि मुंगेर बंदी को सभी पार्टियों-जातियों एवं संगठनों का समर्थन मिलना साबित करता है कि सुशासन सम्पोषित अत्याचार के खिलाफ पूरा मुंगेर एक पैर पर खड़ा हो चुका है। श्री केशरी ने नुक्कड़ सभा में ऐलान किया कि मुंगेर बंदी के दौरान किसी तरह का जुलूस-प्रदर्शन नहीं निकाला जाएगा। नुक्कड़ सभा दीनदयाल चौक से शुरू होकर बाटा चौक, राजीव गांधी चौक, ट्रेकर स्टैंड, कोड़ा मैदान चौक, सादीपुर, किरानापट्टी, लोहापट्टी, पुरबसराय, शहीद हमीद चौक एवं गुलज़ार पोखर आदि अनेकों चौक-चौराहों पर किया गया। नुक्कड़ सभा में संजीव वर्मा, दयानंद यादव, शंकर यादव, आजाद शर्मा, मोनू सिन्हा सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।