बस ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत
नालन्दा (बिहार)हरनौत – थाना क्षेत्र के छतियाना गांव के निकट अज्ञात बस ने एक बाइक पर सवार दो छात्रों को रौंद दिया। घटना में एक छात्र की मौत मौके पर हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है।
घटना के अनुसंधान कर्ता दरोगा अरविंद कुमार ने बताया कि पटना जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र के माया बिगहा निवासी वाल्मिकी महतो का बीस वर्षीय पुत्र विनय और शंकर शर्मा के पुत्र मंटू बाइक से हरनौत आ रहे थे। यहां आरपीएस कॉलेज में दोनों का स्नातक तीसरे खंड की परीक्षा थी। इसी दौरान छतियाना गांव के निकट एनएच30ए पर एक बस उन्हें रौंदते हुए निकल गई।
ग्रामीणों की नजर पड़ते ही थाना पुलिस को सूचना दी गई। वहां विनय की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि मंटू को हरनौत अस्पताल लाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया। जबकि, मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया।
रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद