
महिला कारखाना कर्मी सम्मानित
नालन्दा (बिहार)हरनौत – सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में कार्यरत महिला कर्मियों को समारोह पुर्वक मिल्टन का फ्लास्क और लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर अशोक कुमार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी ए के सिंह, डॉ मधुमाला, कारखाना कार्य निरीक्षक कृष्ण कुमार मौजूद थे।
ईसीआरकेयू के शाखा सचिव सह सदस्य, कर्मचारी कल्याण निधि पूर्णानंद मिश्रा ने बताया कि यह सम्मान समारोह अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को ही करना था। पर वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव की वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था। इस वजह से शनिवार को समारोह पुर्वक उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण का है। इस दौरान ईसीआरकेयू के कोषाध्यक्ष सह सदस्य, कर्मचारी कल्याण निधि मनोज मिश्रा भी थे।
रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद
Live Cricket
Live Share Market