
तारापुर-164 की राजद उम्मीदवार दिव्या प्रकाश ने खड़गपुर में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन
तारापुर-164 की राजद उम्मीदवार दिव्या प्रकाश ने खड़गपुर में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन
मुंगेर(हवेली खड़गपुर): तारापुर (164) विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश ने स्थानीय पश्चिम अजीमगंज स्तिथ वैष्णवी स्वीट्स के बगल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।इससे पूर्व राजद कार्यकर्ताओं ने रोड शो कर दिव्य प्रकाश को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजद उम्मीदवार दिव्या प्रकाश ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए दिन रात मेहनत कर विकसित विधानसभा बनाने का वादा किया।उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार एवं जमालपुर-हवेली खड़गपुर-जमुई को रेलवे लाइन से जोड़ने,क्षेत्र में महिला कॉलेज खोलने,शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना अपनी पहली प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि हमारे पिता जयप्रकाश नारायण यादव ने हवेली खड़गपुर की जनता के लिए अनगिनत विकास कार्य किए हैं।वहीं उन्होंने पिता से चार कदम आगे बढ़कर क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्य करने की बात कही।
कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह,जिला महासचिव विपिन खिरहरी,प्रखंड अध्यक्ष योगेश्वर गोस्वामी,प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार,पूर्व चेयरमैन रविंदर यादव,गणेश प्रसाद चौरसिया,सुनील कुमार चौरसिया,विजय खिरहरी,सुडू कुमार,अंकित कुमार,रौशन कुमार,अभिमन्यु कुमार राय,नीतीश कुमार,सोनू कुमार,कुंदन कुमार,हर्षवर्धन सिंह,गज नफर अली खान,मुखिया शमशेर यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।