
सरैया बना करोना का डेंजर जोन , एक पंचायत में 27 पॉजिटिव एक की मौत ।
टीएन सिंह (सरैया, मुजफ्फरपुर ) ।
पारू विधायक अशोक कुमार सिंह के शिवपुर गांव स्थित आवास से महज 60 या 70 कदम की दूरी पर स्थित विजय कुमार सिंह का घर । जिनकी मौत करोना से हो गई है । बताया जाता है कि विजय कुमार सिंह सहारा इंडिया बैंक एवं एलआईसी के एजेंट थे । इनके सहयोगी पड़ोसी गांव निवासी हैं । वह भी सहारा इंडिया बैंक के एजेंट हैं जो पॉज़िटिव पाए गए हैं। इन दोनों के संपर्क में छितरी बाज़ार और सरैया बाज़ार के सैकड़ों दुकानदार हैं । जिनके यहां से प्रतिदिन उक्त बैंक के लिए दुकानदारों से रुपए वसूली किया करते थे । विजय कुमार सिंह परिवार के बारह लोग भी पॉज़िटिव है। इस तरह इसी गांव में दस और बगल के गांव चकना में पांच और सूजावलपुर में एक सहित कुल 28 लोगों को संक्रमित होने की बात कही जा रही है। इस तरह एक हीं पंचायत के 27 लोग और राजारामपुर में एक पॉज़िटिव पाए गए हैं। बताया जाता है कि मृतक विजय कुमार सिंह भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह के भतीजा थे । यह भी जानकारी दी गई है कि जिस बोलेरो वाहन से विजय कुमार सिंह सफर किए थे वह बोलेरो चालक —– भी पड़ोसी गांव के है तथा उक्त बोलेरो से सहारा बैंक के लिए कैश ढोने का काम लिया जाता है । इस घटना से गांव के आस पास के लोग काफी दहशत में आ गए हैं वहीं दूसरी तरफ सरैया बाज़ार सहित क्षेत्र के विभिन्न चौक बाजारों में घोर लापरवाही का आलम बनी हुई है। कहीं भी ना मास्क, ना शारीरिक दूरी आदि का पालन नही है। हां पुलिस के भय से कुछ लोग मास्क और हेलमेट का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
इस प्रकार यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सरैया में शायद हीं कुछ लोग कोरोनावायरस संक्रमण से वंचित हो सकते हैं।
अंचलाधिकारी कौशल किशोर द्वेदी ने बताया कि उक्त गांव को कंटेनममेंट जोन बना दी गई है । और सभी एहतियातन उपाय किए जा रहे हैं ।